चुनाव आयोग ने 'Know Your Candidate' (KYC-ECI) नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।, जो चुनावी प्रक्रिया में जनता को उनके प्रत्याशियों के बारे में जानकारी देता है। यह एक खास और काम का ऐप है, जो नागरिकों को अपने चुनावी प्रत्याशियों के बारे में सही और आधिकारिक जानकारी पाने में मदद करता है। KYC-ECI ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक जरूरी पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च को आगामी चुनाव के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही ऐप भी लॉन्च करने की घोषणा की। उन्होंने मतदाताओं के लिए अपने प्रत्याशियों की प्रोफाइल में गहराई से जानने की जरूरत पर जोर दिया और इसे सुविधाजनक बनाने में ऐप की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड (अगर कोई हो) तो इसके साथ-साथ उनकी संपत्ति और देनदारियों के बारे में जानने का अधिकार है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव कुमार ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, जबकि चार राज्यों - अरुणाचल, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी एक साथ अलग-अलग चरणों में होंगे।
Leveraging technology!#ECI offers 27 apps & portals for all stakeholders. cVigil empowers citizens to report MCC violations & assured action within 100 mts. KYC app facilitates informed voting. A revamped results portal to enhance the experience on results day. #Elections2024pic.twitter.com/QaYV04EAVF
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
यह ऐप मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बारे में जानकारी पाने करने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है e-EPIC वोटर कार्ड? घर बैठे इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
EC launches 'Know Your Candidate' app for voters to know if LS picks have criminal backgrounds
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/fJDE9Tz0A7#ElectionCommission#KnowYourCandidate#LokasabhaElection2024pic.twitter.com/mOLWJySDUT
इसे भी पढ़ें: Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इसके साथ ही 18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में अप्रैल और मई 2024 में होने वाले हैं। जहां मतदान की तारीखों की घोषणा भी आयोग ने कर दिया हैं।
वहीं, मतगणना की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।