गर्मियों में आप भी कॉकरोच से हो रही हैं परेशान? बस आजमाकर देखिए यह देसी नुस्खा, घर के कोने-कोने से निकलकर लगेंगे भागने

गर्मी में अगर आप भी घरों में कॉकरोच से परेशान हो रही हैं, तो आपको अब महंगे कीटनाशकों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपकी किचन में ही एक ऐसा देसी नुस्खा छिपा है, जिसे आजमाकर आप इन जिद्दी कॉकरोच को घर के कोने-कोने से भागने पर मजबूर कर सकती हैं। आइए इस नुस्खे के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
image

Cockroaches Ko Bhagane Ke Upay: गर्मी के मौसम में कॉकरोच का आतंक इतना बढ़ जाता है कि ये किचन और बाथरूम तक ही सीमित नहीं रहते हैं, बल्कि घर के हर कोने में अपनी धाक जमा लेते हैं। ऐसी स्थिति में, इनसे छुटकारा पाना एक बड़ी चुनौती हो जाती है। हालांकि, कई बार लोग महंगे रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं, जो कि बेअसर साबित हो जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपकी किचन में ही एक ऐसा देसी नुस्खा छिपा है, जिसे आजमाकर आप इन जिद्दी और घिनौने कॉकरोच को घर के कोने-कोने से भागने पर मजबूर कर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए इन अचूक देसी नुस्खे के बारे में जानते हैं, जो गर्मियों में कॉकरोच से आपको हमेशा के लिए निजात दिला सकता है।

कॉकरोच को घर से भगाने का देसी नुस्खा

How to get rid of cockroaches

गर्मियों में कॉकरोच का आतंक बढ़ जाता है और इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आप इन जिद्दी कॉकरोच को घर से भगाने के लिए मिर्च और अदरक वाला देसी नुस्खा आजमा सकती हैं। दरअसल, मिर्च की तीखी गंध और अदरक के कड़वेपन का संयोजन कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं आता है, इसलिए उन्हें भगाने में यह एक प्राकृतिक रिपेलेंट की तरह काम करता है।

मिर्च और अदरक का इस्तेमाल करने का तरीका

  • थोड़ी सी हरी या लाल मिर्च और अदरक को एक साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। आप चाहें तो सूखी लाल मिर्च का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस पेस्ट को थोड़े से पानी में अच्छी तरह से मिलाएं। आप लगभग एक कप पानी में एक चम्मच पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में छानकर भर लें।

ऐसे करें इस मिश्रण का इस्तेमाल

Cockroaches ko ghar se kaise bhagaye

किचन, बाथरूम और घर के अन्य कोनों में स्प्रे करें जहां आपको अक्सर कॉकरोच दिखाई देते हैं। सिंक के नीचे, अलमारियों के पीछे, दरवाजों के पास और नालियों के आसपास इसे अच्छी तरह से स्प्रे करें।आप इस मिश्रण को छोटी कटोरियों में डालकर भी उन जगहों पर रख सकती हैं, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।

इसे भी पढ़ें-रात होते ही रसोई में सैर पर निकल पड़ती है कॉकरोच की फौज, भगाने के लिए अपनाएं यह कारगर तरीका

इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • घर को हमेशा साफ रखें और खाने के अवशेषों को तुरंत साफ करें।
  • किचन और बाथरूम में नमी को कम करने की कोशिश करें।
  • घर में किसी भी तरह की दरार या छेद को बंद करें ताकि कॉकरोच के छिपने की जगह न रहे।
  • इस मिश्रण को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, क्योंकि यह उनकी आंखों और त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।
  • स्प्रे को हर 2-3 दिन में दोबारा करें।

इसे भी पढ़ें-किताबों की अलमारी से लेकर किचन के ड्रॉअर तक, घर पर हर जगह दिख रहे हैं घिनौने कॉकरोच? इन देसी तरीकों से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP