Tiles Cleaning Hacks: बाथरूम और टॉयलेट रूम में अधिकतर लोग सफेद रंग की टाइल्स लगाते हैं। चमकती और साफ टाइल्स बाथरूम के लुक में चार-चांद लगाने का काम करती है। लेकिन धीरे-धीरे यह इन टाइल्स का रंग सफेद से काला पड़ने लगता है। खासकर किनारे और बीच यानी जोड़ वाली जगहें, जहां साबुन की परतें, पानी के दाग, फंगस और गंदगी जमा होकर इसे काला कर देती हैं। अब ऐसे में उनकी असली चमक कब खत्म हो जाती है, पता नहीं चलता है। ऐसे में बार-बार साफ करने पर भी पुरानी चमक वापस नहीं लौटती है। मनचाही सफेदी पाने के लिए लोग बाजार से अलग-अलग क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में मौजूद कुछ चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल कर टॉयलेट रूम की काली हुई सफेद टाइल्स को चमका सकती हैं।
टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 5 नींबू का रस और इसमें नमक डालकर एक घोल तैयार करें। अब इसे बोतल में भरकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ समय बाद इस घोल में ब्रश को डुबोकर किनारे और बीच के हिस्से को रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: कमरे के फर्श पर लग गया है नेल पॉलिश का दाग, 20 रूपये की इस चीज से मिनटों में कर सकती हैं साफ
काली हुई सफेद टाइल्स की चमक वापस पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी को पानी में डालकर उबालें। अब इसे पानी को गंदगी वाली जगह पर डालकर 10 मिनट के छोड़ें और ब्रश की मदद से रगड़ें। अगर टाइल्स ज्यादा गंदी है, तो इस प्रोसेस को दो से तीन बार जरूर करें।
टॉयलेट रूम की टाइल्स को चमकाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें। अब इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाकर सींक वाली झाड़ू से पूरी फर्श पर फैलाएं। इसके बाद इस 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी डालकर रगड़ते हुए साफ करें। अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो आप इन्हें हटाने के लिए फिटकरी पाउडर को पीस कर उस जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। सुखने के बाद ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें। खासकर टॉयलेट सीट के किनारे।
इसे भी पढ़ें- किचन की टाइल्स साफ करने के बाद भी रह जाती हैं चिकनी, तो चुटकियों में यूं करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।