herzindagi
How To Clean Toilet Seat With American Cheap

बिना घिसे साफ होगी गंदी टॉयलेट सीट, पैसों की भी होगी बचत...वायरल हो रहा है सफाई का अमेरिकी तरीका

How To Clean Toilet Seat With American Cheap: क्या आपके टॉयलेट सीट पर भी पीले दाग जम जाते हैं? टॉयलेट सीट को बिना घिसे साफ करने वाला अमेरिकी तरीका काफी वायरल हो रहा है। आइए जानें, टॉयलेट सीट को बिना घिसे कैसे साफ करें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-06, 17:37 IST

How Do I Get My Toilet Seat White Again: घर की सफाई भले ही कितनी कर लो, लेकिन जब तक टॉयलेट सीट साफ ना हो, तो हाइजीन मेंटेन नहीं हो पाती। घर की सफाई तब तक अधूरी है, जब तक आपकी टॉयलेट सीट साफ ना हो। एक टॉयलेट सीट पूरे परिवार को बीमार कर सकती है। अगर सीट गंदी हो, तो कई तरह के बैक्टीरिया उस पर पनपने लगते हैं। इससे कई तरह की खतरनाक बीमारियां और इंफेक्शन फैल सकते हैं। 

टॉयलेट सीट की हफ्ते में कम से कम 2 बार डीप क्लीनिंग जरूर करनी चाहिए। बिजी शेड्यूल के कारण कमोड की सही से सफाई करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए लोग महंगे क्लीनर्स का इस्तेमाल खूब करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक सस्ता और आसान अमेरिकी तरीका बताएंगे, जिससे आपकी टॉयलेट सीट बिल्कुल नई सी चमकेगी। आइए जानें, टॉयलेट सीट को कैसे साफ करें?

यह भी देखें- टॉयलेट सीट पर लगे दाग को निकालने के लिए किचन की इन चीजों का करें इस्तेमाल

क्या-क्या चाहिए 

What do you need to clean a toilet seat

एल्युमिनियम फॉइल से चमकेगा टॉयलेट

टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एल्युमिनियम फॉइल की कुछ बॉल्स बनानी होगी। अब एक पुराने बर्तन में टूथपेस्ट निकाल लें। अगर आपके पास एक्सपायर टूथपेस्ट है, तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब एक नहाने के साबुन को ग्रेटर की मदद से घिस लें। इसी मिश्रण में बेकिंग सोडा भी डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक बॉल की शेप दें। इस बॉल को एल्युमिनियम फॉइल की मदद से लपेट लें। इसे बॉल की तरह ही गोल रखना है। आप ऐसे छोटे-छोटे कई बॉल्स बना सकते हैं।

कैसे साफ करें टॉयलेट सीट?

अब आपको अपनी तैयार बॉल्स में चाकू या फिर कैंची की मदद से छेद करने हैं। इन सभी बॉल्स को टॉयलेट सीट के टैंक में डालकर छोड़ दें। इस तरीके से सफाई वाला घोल क्लीनिंग टैंक में ही घुल जाएगा। इसके बाद, जब भी आप फ्लश करेंगे, तब आपकी टॉयलेट सीट खुद ही साफ हो जाएगी। इससे आपको सीट को घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह से आपके पैसे और समय दोनों बचेंगे।

टॉयलेट क्लीन करने की ट्रिक्स

toilet cleaning tricks

  1. टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  2. इसके अलावा, आप टैंक में नींबू डालने वाले हैक से टॉयलेट की बदबू को भी दूर कर सकते हैं। 
  3. कमोड के गंदे दाग साफ करने के लिए आप नींबू, बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी देखें- टॉयलेट में एल्युमिनियम फॉयल का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, दाग और पीलेपन की होगी छुट्टी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।