क्या आपको पता है टूथपेस्ट के साथ पेट्रोलियम जेली मिलाने से क्या होगा

क्या आपको पता है कि टूथपेस्ट के साथ ऐसे कई काम किए जा सकते हैं जिन्हें आमतौर पर लोग जानते नहीं हैं। आज हम आपको बताते हैं इससे जुड़े कुछ यूनिक हैक्स। 

How to use toothpaste for various work

टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप किस तरह से करते हैं? यकीनन उससे दांतों की सफाई की जाती है, लेकिन फिर भी अगर टूथपेस्ट के अन्य इस्तेमाल की बात की जाए, तो क्या होगा? इंटरनेट पर गाहे-बगाहे हमें कई तरह की होम रेमेडीज पता चल जाती हैं जिन्हें हम हमेशा इस्तेमाल नहीं करते हैं। क्या इन होम रेमेडीज को इस्तेमाल करना चाहिए और क्या ये होम रेमेडीज वाकई काम की साबित हो सकती हैं? आज हम एक लोकप्रिय इंटरनेट होम रेमेडी की बात करने जा रहे हैं जिसमें वैसलीन के साथ टूथपेस्ट को मिलाना होता है। इसके साथ ही, आज हम आपको टूथपेस्ट से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स भी बताएंगे जो वाकई आपके काम आ सकते हैं।

टूथपेस्ट में वैसलीन मिलाने से क्या होगा?

आप अगर टूथपेस्ट और वैसलीन को गूगल करेंगी, तो पाएंगी कि इससे जुड़ी एक स्किन केयर टिप मौजूद है। कई यूट्यूब और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने एक स्किन केयर रेमेडी बताई है जिसमें टूथपेस्ट के साथ वैसलीन मिक्स कर चेहरे पर लगाया जाता है। इंटरनेट पर दी गई इन रेमेडीज को चिकनी और ग्लोइंग स्किन पाने का रामबाण नुस्खा माना जा रहा है।

toothpaste and its hacks

Journal of the International Society for Burn Injuries में पब्लिश एक स्टडी मानती है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल स्किन पर बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है। जब हम इसे जलने पर या एक्ने होने पर स्किन में लगाते हैं, तो इसकी वजह से हीट अंदर ही ट्रैप हो जाती है जिसकी वजह से स्लो बर्न हो सकते हैं। अब अगर हम वैसलीन और टूथपेस्ट को मिक्स कर स्किन पर लगाने की बात करें, तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसकी वजह से आपके स्किन पोर्स बिल्कुल बंद हो सकते हैं।

इस तरह की रेमेडीज हो सकता है कि कुछ लोगों पर काम कर जाएं, लेकिन अधिकतर लोगों को इससे नुकसान ही हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन केयर से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर बात कर लें।

टूथपेस्ट से जुड़े अन्य हैक्स

आपके लिए स्किन पर किसी भी तरह से टूथपेस्ट लगाना सही नहीं है, लेकिन फिर भी टूथपेस्ट दांतों को साफ करने के अलावा और कई काम कर सकता है।

टूथपेस्ट से करें बाथरूम फिक्चर्स की पॉलिश

नल में पानी के निशान बन गए हैं, शावर में खारे पानी के दाग लग गए हैं, तो आप बाथरूम के ऐसे पार्ट्स की सफाई के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप एक सूथे माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और इससे नल की सफाई करें। इसे सर्कुलर मोशन में ही पॉलिश करना है।

बाथरूम सिंक की सफाई के लिए टूथपेस्ट

कई बार ऐसा होता है कि ब्रश करते-करते टूथपेस्ट सिंक में गिर जाता है। ऐसे में उसे पानी से साफ करने की जगह एक क्लीनिंग स्पॉन्ज की मदद से पूरे सिंक में फैलाएं और सिंक की सफाई करें। इससे टूथपेस्ट ज्यादा बेहतर तरीके से सिंक की सफाई कर पाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- टूथपेस्ट से करें घर में मौजूद इन चीजों की सफाई

स्नीकर्स की सफाई के लिए टूथपेस्ट

अगर आपके स्नीकर्स में बहुत गंदगी लग गई है और उसके रबर पार्ट में टूथपेस्ट रब किया जा सकता है। इससे स्नीकर्स की गंदगी जल्दी ही साफ हो जाएगी।

ज्वेलरी को शाइन करने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट सिल्वर ज्वेलरी पर बहुत अच्छी तरह से काम करता है। अगर आपकी चांदी की ज्वेलरी में टार्निश लग गई है या फिर डायमंड ज्वेलरी डल लगने लगी है, तो आप टूथपेस्ट की मदद से उसे चमका सकती हैं। आपको एक सूखे कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है और उससे ज्वेलरी को साफ करना है।

हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सिल्वर और डायमंड के अलावा किसी और ज्वेलरी पर टूथपेस्ट ना इस्तेमाल करें। खासतौर पर सॉफ्ट जेम्स जैसे मोती, मूंगा, नीलम आदि पर वर्ना उनमें स्क्रैच पड़ सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP