बाल्टी प्लास्टिक की हो या स्टील और लोहा की पानी यदि खारा आए तो ये बाल्टी को सफेद कर ही देते हैं। चाहे कितना भी नया और अच्छी क्वालिटी की बाल्टी खरीद लें खारे पानी की दाग बाल्टी को गंदे कर देते हैं। रोजाना सफाई नहीं करने के चलते बाल्टी में दाग गहरे हो जाते हैं। खारे पानी के ये दाग आसानी से नहीं छुड़ाए जा सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बाल्टी और मग से खारा पानी के सफेद दाग को छुड़ाने के लिए आपके साथ दो टिप्स शेयर करेंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से बाल्टी में जमे मैल, खारा पानी के दाग और काई की सफाई कर सकते हैं।
प्लास्टिक की बाल्टी और मग से ऐसे छुटाएं खारा पानी का दाग
- प्लास्टिक की बाल्टी से खारे पानी का दाग छुड़ाने के लिए आप बाथरूम में होने वाले एसिड का उपयोग कर सकते हैं।
- खारे पानी के दाग को छुड़ाने के लिए बाल्टी में आधा कप एसिड डालें और उसे डायरेक्ट हाथ से छुने से बचें।
- एसिड को ब्रश और स्क्रबर की मदद से बाल्टी के चारों ओर लगाएं ताकि दाग सभी ओर से साफ हो।
- एसिड लगाकर बाल्टी और मग को कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद ब्रश और स्क्रबर से रगड़ना शुरू करें।
- आप चाहें तो थोड़ा डिटर्जेंट (डिटर्जेंट का उपयोग) डालकर बाल्टी की सभी गंदगी की सफाई कर सकते हैं।
- रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और धूप में बाल्टी और मग को सुखा लें।
ईनो और नींबू से साफ करें खारे पानी का दाग
- प्लास्टिक की बाल्टी में खारे पानी का दाग गहरा है तो आप साफ करने के लिए ईनो और नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं।
- प्लास्टिक की बाल्टी या मग में एक पैकेट ईनो और एक नींबू का रस मिलाएं।
- अब तैयार किए हुए इस पेस्ट को ब्रश और स्क्रबर की मदद से बाल्टी और मग के अंदर और बाहर चारों तरफ फैला लें।
- ईनो में सोडा का गुड़ होता है और नींबू में एसिड का ये दोनों प्रॉपर्टी जब मिलते हैं, तो एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट बनते हैं।
- कुछ देर ईनो (ईनोका उपयोग) और नींबू के पेस्ट को लगाकर छोड़ दें और बाद में ब्रश से रगड़कर अच्छे से सफाई कर लें।
- तेज धार वाले स्क्रबर का उपयोग न करें नहीं तो प्लास्टिक के बाल्टी और मग में स्क्रैच पड़ जाएंगे।
- रगड़ने के बाद पानी से धो लें ताकि गंदगी साफ हो जाए।
नोट- बताए गए दोनों तरीकों से बाल्टी और मग से खारे पानी का दाग साफ किया जा सकता है। साथ ही हाथों को ड्राई होने से बचाने के लिए ग्लव्स जरूर पहने।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों