बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्पॉन्ज बड़ी कमाल की चीज है। गंदे बर्तनों पर लगे हर तरह के दाग को आप स्पॉन्ज की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। परंतु स्पॉन्ज से जुड़ा एक बिंदु ऐसा है भी है जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है। वो यह कि स्पॉन्ज कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है जिस वजह से हमें बार-बार नया खरीदना पड़ता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे स्पॉन्ज को लंबे समय तक नया रख सकते हैं।
स्पॉन्ज को जितना हो सके कम मोड़े
बर्तनों की सफाई करते वक्त हम अक्सर स्पॉन्ज को बीच में से मोड़ देते हैं। ऐसा करने से 2-3 दिन तक तो कुछ नहीं होता लेकिन इसके बाद स्पॉन्ज में क्रैक आ जाता है। सही यही रहेगा कि आप बर्तनों के कोनों को साफ करने के लिए स्पॉन्ज को कोने से इस्तेमाल करें और जितना हो सकते उसे कम मोड़े।
स्पॉन्ज की बदबू भगा देंगे ये टिप्स
स्पॉन्ज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए उसकी हमेशा सफाई करें। कुछ लोग स्पॉन्ज से बर्तन धोने के बाद उसे बिना धोए रख देते हैं जिससे स्पॉन्ज पर लगी गंदगी की बदबू उसमें समा जाती है। आप जब भी बर्तन धोएं स्पॉन्ज को भी साफ पानी से धोएं और पानी को जितना हो सके निचोड़ दे।
ऐसे धोएंगी स्पॉन्ज तो नहीं होगा खराब
स्पॉन्ज पीला और हरे रंग का होता है लेकिन उस पर लगी गंदगी की वजह से वो एक समय के बाद बहुत मैला हो जाता है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो स्पॉन्ज को धोने के लिए आधा गिलास पानी गर्म करें। पानी गर्म हो जाने के बाद उसमें स्पॉन्ज को डाल दें। गर्म पानी मेंस्पॉन्जसारी गंदगी छोड़ देगा। इसके बाद साफ पानी से उसे धोएं और सूखने के लिए रख दें।
इसे भी पढ़ेंःइन फूड्स की मदद से करें घर की क्लीनिंग
फिर भी ना जाए बदबू तो क्या करें
अगर ये सब करने के बाद भी स्पॉन्ज की बदबू ना जाए तो आप उसे कुछ देर के लिए धूप में रख दें। धूप में रखन से स्पॉन्ज अच्छे से सुख जाता है और उसके अंदर की बदबू काफी कम हो जाती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों