लकड़ी की पुरानी अलमारी दिखने लगी है खराब, इन टिप्स की मदद से लगेगी नए जैसी

अलमारी चाहे लकड़ी की हो या लोहे की, लेकिन अगर यह पुरानी हो गई है, तो घर के लुक को बहुत खराब कर देती है। 

 

ideas to decorate wooden almirah

लकड़ी की अलमारी अगर नई है, तो यह आपके घर को सुंदर बनाने में बहुत मदद करती है। आजकल लोग लोहे की अलमारी लेने की बजाय लकड़ी की अलमारी लेना ही पसंद करते हैं। लेकिन अगर अलमारी पुरानी हो जाती है, तो इसका पेंट उतरने लगता है। कई बार अलमारी के कोने घिसने की वजह से खराब भी दिखने लगते हैं।

ऐसे में पुरानी अलमारी आपके घर का लुक खराब करती है। लेकिन अब आप घर पर ही अपनी पुरानी अलमारी को बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

स्टीकर लगाएं

Almirah Decoration Ideas

मार्केट में आपको एक से एक अलमारी स्टीकर मिल जाएंगे। ये स्टीकर इतने ज्यादा शानदार हैं कि यह आपके घर के लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। आप अपने घर की पेंट या पर्दे से मैच करता हुआ स्टीकर लगा सकते हैं। आपको ऑनलाइन यह 400 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप 3D स्टीकर भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दीवारों को सीलन से बचाने के लिए करें ये इंतजाम

अलमारी पर बनाएं डिजाइन

How To Decorate Old Almirah

अगर आप ड्राइंग में अच्छे हैं, तो अलमारी को अपने हाथों से सजा सकते हैं। इस तरह हर किसी की नजर आपकी अलमारी पर पड़ेगी। अगर आप चाहें, तो पेपर पर डिजाइन बनाकर भी अलमारी पर लगा सकते हैं। इससे आपकी पुरानी अलमारी का लुक एकदम बदल जाएगा।(वॉल डेकोर के आईडियाज)

अलमारी को फोटो से सजाएं

d stickers

अगर आपने इस तरह से अपनी अलमारी सजाई, तो हर किसी की नजर आपकी अलमारी पर पड़ेगी। इसके लिए आप अपने परिवार और दोस्तों की फोटो निकाल कर उसे, विजीबल पॉलीथिन में डालें। अब इसे अलमारी पर चिपका दें। यकीन मानिए आपकी पुरानी अलमारी फोटो लगाने के बाद और ज्यादा कीमती बन जाएगी। क्योंकि हर कोई इसे देखना चाहेगा।

इसे भी पढ़ें-मानसून में दीवार से गिरती पपड़ी को छुपाने के हैक्स

अलमारी पर लगाएं छोटे स्टीकर

Almirah decoration tips

छोटे-छोटे स्टीकर्स भी अलमारी पर काफी अच्छे लगते हैं। छोटे स्टीकर आपकी अलमारी को यूनिक बनाएंगे। अगर अलमारी बच्चों के कमरों में रखी गई है, तो आप स्पाइडर मैन जैसे स्टीकर अलमारी पर लगा सकते हैं। इस तरह आपको अपनी पुरानी अलमारी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।(दीवारों को ऐसे करें कवर)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Amazone

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP