Hairbrush Hacks: इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ करें गंदा हेयर ब्रश

अगर आपको चाहिए हेल्दी और सुंदर बाल तो इसके लिए आपको अपने हेयर ब्रश को हमेशा साफ रखना चाहिए। इसके लिए इन हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

Hair brush hacks for home

Tips To Clean Hairbrush: हम भी रोजाना हेयर ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी भी उन्हें साफ नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें पता ही नहीं होता है कि अगर हम गंदे ब्रश का इस्तेमाल करेंगे तो उससे बाल डैमेज हो जाएंगे। इसकी वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या, बालों के झड़ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप हेयर ब्रश को साफ रखेंगी तो ये समस्याएं नहीं होगी। इसके लिए आप यहां बताए गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

हेयर ब्रश को साफ करने का आसान तरीका (How To Clean Hair Brush)

Dirty hair brush

अगर आपको आसान तरीके से अपना हेयर ब्रश साफ करना है तो इसके लिए आप घर पर रखे लिक्विड साबुन या फिर शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक टब में हल्का गुनगुना पानी डालना है।
  • फिर इसमें शैंपू और लिक्विड सोप को उसमें मिलाना है।
  • अब इसमें हेयर ब्रश को डीप करना है।
  • इस बात का ध्यान रखें की ब्रश के ऊपर वाले सिरे से आपको इसे डीप करना है।
  • इसे 10-15 मिनट के लिए अच्छे से डीप करके रखें। इससे ब्रश में लगा ऑयल भी निकल जाएगा। इसी के साथ ब्रश में लगे छोटे-छोटे बाल भी निकल जाएंगे।
  • टिप्स: इस हैक्स को आप हफ्ते में एक बार ट्राई करेंगी तो आपका ब्रश साफ रहेगा।

बेकिंग सोडा से करें ब्रश साफ (Tips To Clean Brush At Home)

Hair brush Clean tips

  • आप बेकिंग सोडा से भी ब्रश साफ कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको 1 कप गर्म पानी में बेकिंग सोडा डालना है।
  • फिर इसे अच्छे से मिक्स करना है।
  • अपने हेयर ब्रश को इस सॉल्यूशन में डालें और 15 से 20 मिनट के लिए रखें।
  • इसके बाद एक पुराना टूथब्रश या फिर क्लीनिंग ब्रश (लकड़ी के ब्रश को साफ करने का तरीका) ले और इसके ब्रिसल्स को क्लीन करें और साफ पानी से वॉश कर लें।
  • इससे आपका हेयर ब्रश आसानी से साफ हो जाएगा।

हेयर ब्रश साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप अपने हेयर ब्रश को टूथ ब्रश या क्लीनिंग ब्रश से साफ करेंगी तो हल्के हाथों से साफ करें।
  • कपड़े के इस्तेमाल करके कभी भी इसे साफ न करें। इससे आपका ब्रश (बालों के बेस्ट ब्रश) खराब हो सकता है।
  • इसे हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें इससे आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे और ब्रश में गंदगी भी नजर नहीं आएगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP