बालों की देखभाल करने और उन्हें खूबसूरत लुक देने के लिए हेयर ब्रश या हेयर कॉम्ब एक अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि यह एक ऐसे हेयर स्टाइलिंग टूल हैं, जिनका इस्तेमाल महिलाएं अपने बालों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने, बालों को सुलझाने आदि के लिए करती हैं। हालांकि, यह बहुत कम महिलाओं को पता है कि अपने बालों को स्टाइल करने के लिए सही तरह के हेयर ब्रश का चुनाव करना बहुत जरूरी है।
क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपके बाल टूटने लगते हैं। इसलिए महिलाएं हेयर स्टाइलिंग टूल के सेलेक्शन को लेकर हमेशा अवेयर रहती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं को स्टाइलिंग टूल को लेकर हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है। ऐसा ही कंफ्यूजन कंघी और ब्रश को लेकर है। जी हां, कई महिलाएं इन्हें एक ही समझती हैं और इसका इस्तेमाल भी बिना किसी समझ के करने लग जाती हैं।
अगर आप भी कुछ ऐसा ही करती हैं, तो आपको बता दें कि हेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब बिल्कुल अलग हेयर स्टाइलिंग टूल हैं। साथ ही, इन दोनों का इस्तेमाल अपने बालों की बनावट और मोटाई के आधार पर किया जाता है, कैसे आइए जानते हैं।
हेयर ब्रश एक ऐसा स्टाइलिश टूल है, जिसे ब्रिसल ब्रश, नायलॉन आदि सहित विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक और सिंथेटिक सामग्री को मिलाकर बनाया जाता है। हालांकि, ब्रश कई तरह के होते हैं, जिनका चुनाव बालों की प्रकृति के हिसाब से करना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर महिलाएं सिंथेटिक ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आप ब्रश का चुनाव अपने बालों के घनाव के आधार पर कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-गंदा हेयर ब्रश मिनटों में होगा साफ, ये 5 आसान तरीके अपनाएं
कॉम्ब एक ऐसा हेयर स्टाइलिंग टूलहै, जिसे धातु और प्लास्टिक की मदद से बनाया जाता है। साथ ही, कंघी में एक हैंडल और दांत होते हैं, जिसकी सहायता से हमारे बाल सुलझते चले जाते हैं। आप इसका चुनाव अपने बालों की प्रकृति के हिसाब से कर सकती हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप पिक कॉम्ब का इस्तेमाल करें।
इन हेयर टूल का सही तरीके से चुनाव करने के अलावा यह भी जरूरी है कि आप इनका अपने बालों में सही तरीके से इस्तेमाल करें। क्योंकि अगर आप अपने बालों में ऊपर की ओर से कंघी करती हैं, तो वह टूटने और कमजोर होने लग जाते हैं। इसलिए आप अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए पहले बालों को नीचे की ओर से सुलझा लें और इसके बाद ही अपने रूट्स में ब्रश करें। (अक्सर करती हैं हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो बालों को कुछ इस तरह रखें हेल्दी)
इसके अलावा, आप अपने बालों को 2 से 4 भागों में बांट कर भी कंघी कर सकती हैं क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे। वहींं, अगर आपके बाल ज्यादा उलझते हैं, तो कोशिश करें कि आप हमेशा मोटे दाने वाले ब्रश या फिर कॉम्ब का ही इस्तेमाल करें।
कई महिलाएं बालों को कर्ल करने के लिए राउंड ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि यह ब्रश कर्लर मशीन की तुलना में ज्यादा जल्दी और आसानी से आपके बालों को कर्ल कर देता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल छोटे और लंबे दोनों तरह के बालों को सुलझाने के लिए किया जा सकता है।
बाजार में आपको चौड़े दांतों वाली कंघी आसानी से मिल जाएगी। अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आप चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि यह आसानी से बालों को सुलझा देती है। इसके अलावा, गीले और ड्राई दोनों तरह के बालों में आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-पतले बालों का रखना है ध्यान, इन हेयर ब्रश को बनाएं अपना साथी
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप वेटेंड हेयर ब्रश का उपयोग कर सकती हैं। इसके अलावा, यह गीले बालों को जल्दी सुखाने का भी काम करता है। क्योंकि जब आप ड्रायर इस्तेमाल करती हैं, तो यह ब्रश बालों में ड्रायर की गर्म हवा अंदर तक पहुंचता है। इसलिए आपके बाल जल्दी सूख जाते हैं।
अगर आपके बाल थिक यानि पतले हैं, तो आप डिटेंगलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि उलझे गीले बालों को अलग करने के लिए यह कंघी एकदम बेस्ट है। इससे गीले बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और आपके बाल टूटते भी नहीं हैं।
इसके अलावा, आप रैट टैल कॉम्ब, पतले दांतों वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।