थिक हेयर के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं ये हेयर ब्रश

अगर आपके हेयर नेचुरली थिक हैं तो ऐसे में आप इन हेयर ब्रश को अपने बालों पर यूज कर सकती हैं। 

Hair Brush For Thick Hair

आपने मार्केट में तरह-तरह के हेयर ब्रश को देखा होगा। आमतौर पर, महिलाओं को इन ब्रश के अंतर के बारे में पता नहीं होता और वह किसी भी हेयर ब्रश को खरीद लाती हैं और उन्हें अपने बालों में यूज करती हैं। हालांकि, हर हेयर ब्रश अलग-अलग तरह के हेयर टाइप को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है। जिस तरह महिलाओं की स्किन टाइप अलग होती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को उसी के अनुसार बनाया जाता है, ठीक उसी तरह हेयर ब्रश बनाने वाली कंपनियां अलग-अलग बालों के प्रकार और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर हेयर ब्रश डिजाइन करती हैं।

मसलन, अगर आपके हेयर थिक हैं तो आपको एक ऐसे हेयर ब्रश की जरूरत हो सकती है, जिसके चौड़े दांत हो, ताकि बालों को सुलझाना अधिक आसान हो जाए। सही ब्रश का चयन करना आपके हेल्दी हेयर के लिए बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयर ब्रश के बारे में बता रहे हैं, जो थिक हेयर के लिए अच्छे माने जाते हैं-

डिटैंगलिंग ब्रश

अगर आप अपने बालों को बेहद आसानी से सुलझाना चाहती हैं तो ऐसे में डिटैंगलिंग ब्रश का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। इस ब्रश की खासियत यह होती है कि यह थिक ब्रश के साथ-साथ कर्ली हेयर व सीधे बालों पर भी उतना ही बेहतरीन तरीके से काम करता है। ओवल शेप के इस ब्रश को आप हल्के नम या सूखे बालों पर बेहद आसानी से यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके बालों को खींचता नहीं हैं और हेयरस्टाइलिंग के बाउ उन्हें एक स्मूद लुक देता है।

पैडल ब्रश

tips Hair Brush

थिक हेयर के लिए पैडल ब्रश सबसे अच्छे माने जाते हैं। इसमें आप बोर हेयर से लेकर और नायलॉन पिन के मिश्रण के साथ एक पैडल ब्रश को चुन सकती हैं। जहां, नायलॉन पिन थिक हेयर को ब्रश करने में मदद करते हैं, वहीं बोर हेयर स्कैल्प में नेचुरल ऑयल को डिस्टर्ब किए बिना ही बालों में एक शाइन एड करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:पतले बालों का रखना है ध्यान, इन हेयर ब्रश को बनाएं अपना साथी

वाइड टूथ कॉम्ब

hair care tips

जिन महिलाओं के बाल थिक होने के साथ-साथ कर्ली हैं, उनके लिए वाइड टूथ कॉम्ब का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, कर्ल हेयर की महिलाओं के बाल अमूमन थिक होते हैं और सामान्य हेयर ब्रश से बालों को कॉम्ब करना उनके लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आप अपने बालों के पैटर्न व स्टाइल को बरकरार रखते हुए उन्हें काम्ॅब करना चाहती हैं तो ऐसे में शॉवर के दौरान ही वाइड टूथ कॉम्ब को यूज करना चाहिए।(कर्ली हेयर वाली महिलाओं के काम आएंगे ये हैक्स)

थर्मल ब्रश

haircare tips

अगर आप बालों को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में थर्मल ब्रश को यूज करें। थर्मल ब्रश गोल या पैडल ब्रश होते हैं, जो एक ऐसी सामग्री से बने बैरल के साथ होते हैं जो हीट कंडक्ट करती है जैसे कि सिरेमिक या टाइटेनियम। यह आपके बालों को सुखाने के प्रोसेस को स्पीडअप कर सकते हैं। इस तरह के हेयरब्रश को आमतौर पर हेयर स्टाइलिस्ट यूज करते हैं। लेकिन अगर आप अक्सर बालों को घर पर ही ब्लो-ड्रायर करती हैं तो इसे अपनी हेयर किट का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:केवल कर्ली बालों वाली महिला ही समझ सकती है कर्ली बालों की समस्या

नायलॉन ब्रिसल ब्रश

नायलॉन ब्रिसल ब्रश भी थिक हेयर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। दरअसल, इस तरह के ब्रश एक सिंथेटिक सामग्री से बने होते हैं जो static को कम करते हैं और थिक हेयर को डिटैंगल करने में मदद करते हैं। आजकल मार्केट में कई के नायलॉन ब्रिसल ब्रश मिलते हैं। इनमें से कुछ ब्रश में नायलॉन ब्रिसल्स्स के साथ बोर हेयर को भी मिक्स किया जाता है, जिससे स्टैटिक और डिटैंगल दोनों को कम किया जा सकता है। साथ ही साथ, इस तरह के हेयर ब्रश बालों में एक नेचुरल शाइन भी लेकर आते हैं(बालों में नई चमक और volume के लिए नुस्खे)।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP