अगर आप अपने नए घर में सिफ्ट होने वाली है या अपने पर का इंटीरियर डेकोरेशन बदलने वाली है और इस बात को लेकर चिंता में हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने वाले है इंटीरियर डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन और आसान टिप्स। आज हम आपको टीवी यूनिट के बारे में बताने वाले है। टीवी यूनिट का सिलेक्शन करते समय अगर इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका ड्राइंग रूम बेहद खूबसूरत लगेगा। तो आइए जानें टीवी यूनिट के सिलेक्शन के कुछ टिप्स और ट्रिक्स।
इसे जरूर पढ़ें: किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी
- क्या आपको पता है कि बड़े-बड़े साइज के टीवी यूनिट अब आउट ऑफ ट्रेंड हो गए हैं। आजकल टीवी वाली वॉल को डिफरेंट स्ट्रोक देने का ट्रेंड शुरू हुआ है।
- टीवी यूनिट को शानदार दिखाने के लिए जहां टीवी यूनिट लगवा रही है वहां की वॉल को यलो या किसी ब्राइट कलर से पेंट करवाएं। साथ ही, सेंटर को हाइलाइट करने के लिए इसे ग्रे कलर या अपनी पसंद का कोई भी पेंट करवाएं।
- अगर आपने दिवारों पर सफेद रंग से पेंट करवाया है तो टीवी वाली दिवार को डिफरेंट कलर से टेक्स्चर पेंट करवाएं, एक वॉल को हाइलाइट करें।
- टीवी यूनिट के लिए पेस्टल या मेटालिक कलर्स परफेक्ट चॉइस हैं। वैसे वॉल कलर के अनुसार टीवी यूनिट का शेड डिसाइड करें।
- टीवी यूनिट वाली टीवी वॉल को और क्लासी लुक देने के लिए लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती है। उसे स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट दें या फिर हैंगिंग लाइट्स से उस दिवार को डेकोरेट करें।
- व्हाइट-ब्लैक कॉम्बिनेशन में एक लोअर शेल्फ बनवाएं, जिस पर आप होम थिएटर, प्ले स्टेशन जैसी चीजें रख सकें।घर पर फायरप्लेस पर करें फोकस, बदल जाएगा घर का लुक।
- जहां टीवी लगवाने वाले है वहां ऊपर एक छोटा-सा वॉल शेल्फ बनवा लें। आप चाहें तो इसे बुक्स या डेकोरेटिव पीस रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
- एक साइड वॉल पैनल को कंट्रास्ट कलर में टाइल्स का लुक दें, ये आपके टीवी वॉल को कंटप्रेरी लुक देगा।
- कोशिश करें कि टीवी यूनिट का डेकोर सिंपल ही रखें। ये दिवार के डेकोर को काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देगा।बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज।
इसे जरूर पढ़ें: अपने किचन को बनाएं थोड़ा और स्मार्ट, लगवाएं यूजफुल हैंगिंग शेल्फ
- टीवी यूनिट के लिए एब्स्ट्रैक्ट डिजाइन ट्राई करें। इसे आप शो पीसेस से सजा सकती हैं या बुक शेल्फ के तौर पर भी यूज कर सकती हैं।मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका।
- वैसे टीवी यूनिट के लिए आप व्हाइट और ग्रे ब्लू कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके डेकोर को क्लीन और क्लासी लुक देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों