दिन भर दिन बढ़ते पॉल्यूशन और स्मॉग के बीच घर में हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाना फायदेमंद होता है। हवा को शुद्ध करने वाले पौधों में स्पाइडर प्लांट की गिनती भी होती है। हरा-भरा स्पाइडर प्लांट देखने में खूबसूरत तो लगता ही है, साथ ही हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।
स्पाइडर प्लांट को अच्छा नेचुरल एयर प्यूरिफायर माना जाता है, लेकिन इस पर भी बदलते मौसम का प्रकोप पड़ सकता है और पौधे के पत्ते पीले पड़ सकते हैं। अगर बदलते मौसम में आपके भी स्पाइडर प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं, तो आपको पौधे की खास देखभाल करने की जरूरत है।
इन टिप्स की मदद से करें स्पाइडर प्लांट की देखभाल
हवा को शुद्ध करने वाले और इंडोर स्पाइडर प्लांट के पत्तों को बदलते मौसम में पीला होने से रोकने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में भी हरे-भरे और फूलों से लदे रहेंगे पौधे, बस करें ये 8 काम
गमले में छेद
स्पाइडर प्लांट के पौधे को हेल्दी रखने के लिए गमले के नीचे छेद होना जरूरी है। गमले के नीचे छेद होने एक्स्ट्रा पानी निकल जाता है और मिट्टी में कीचड़ नहीं होता है। मिट्टी में कीचड़ होने की वजह से पौधा ठीक से ग्रो नहीं कर पाता है और पत्ते भी गल सकते हैं।
पानी
सर्दियों के मौसम में स्पाइडर प्लांट अचानक ही गलने लगता है या फिर उसके टिप्स ब्राउन होने लगते हैं। इसके पीछे की वजह ज्यादा पानी देना हो सकता है। जी हां, सर्दियों में पौधों की जरूरत के अनुसार ही पानी देना चाहिए। पौधे की जरूरत समझने के लिए आप मिट्टी को भी चेक करके देख सकती हैं। अगर मिट्टी सूखी और पथरीली दिखाई देती है, तो आप थोड़ी मात्रा में पानी दे सकती हैं। लेकिन, मिट्टी गीली है, तो सोच समझकर ही पानी देना चाहिए। आप चाहें तो सर्दियों में एक दिन छोड़कर भी स्पाइडर प्लांट में पानी दे सकती हैं।
सूरज की रोशनी
स्पाइडर प्लांट ऐसे तो इंडोर है, लेकिन फिर भी इसे ग्रो करने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। अगर सर्दियों के मौसम में आपके स्पाइडर प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं या फिर वह मुरझाने लगा है, तो धूप के समय पौधे को रोशनी में रखना फायदेमंद हो सकता है।
ओस से बचाएं
अगर आपने स्पाइडर प्लांट छत या बालकनी में रखा है, जहां रात के समय ओस या कोहरा पड़ता है तो भी पौधे के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में पौधे को रात के समय बाहर न रखें। लेकिन, आपके पास घर के अंदर पौधा रखने का ऑप्शन नहीं है, तो उसे आप प्लास्टिक या फिर किसी पुराने दुपट्टे या चादर से कवर कर सकती हैं।
होममेड फर्टिलाइजर
स्पाइडर प्लांट के पत्तों को पीला होने से बचाने के लिए उसमें समय-समय पर खाद डालना जरूरी होता है। अगर आपका पौधा मुरझा रहा है या पत्ते पीले पड़ रहे हैं, तो हो सकता है कि उसमें पोषण की कमी हो। ऐसे में आपके पौधे के लिए होममेड फर्टिलाइजर फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, ध्यान रहे कि हर पौधे की अपनी जरूरत होती है। ऐसे में अपने पौधे की जरूरत समझें और उसे पानी के साथ-साथ खाद भी दें।
इसे भी पढ़ें: सर्द हवाओं में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, बिना धूप के भी रहेगा हरा-भरा
कीट और चींटी
सर्दी के मौसम में पौधों पर आसानी से कीट और चीटियां लग जाती हैं और पौधा मुरझाने लगता है। अगर आपका भी स्पाइडर प्लांट कीट और कीड़ों की वजह से मुरझाने लगा है, तो आप नीम की पत्तियों की मदद ले सकती हैं। जी हां, नीम की पत्तियां अपने एंटीबायोटिक गुणों के लिए जानी जाती हैं। पौधे की कीट और कीड़े से बचने के लिए नीम की पत्तियां लें और उसे पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। अब इस मिक्सचर को ठंडा होने दें और फिर स्प्रे बोतल की मदद से पौधे पर छिड़कें।
ध्यान रहे, कई बार ज्यादा खाद या कीटनाशक दवाई डालने की वजह से पौधे मुरझाने लगते हैं या फिर उनके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में हमेशा 15 से 20 दिन में एक बार ही स्पाइडर प्लांट या किसी अन्य पौधे में खाद डालें।
स्पाइडर प्लांट का किस तरह से ध्यान रखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों