इंसानों की तरह ही पौधों को भी जीने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। पौधों को धूप, पानी और पोषण समय-समय पर मिलता रहे, तो वह स्वस्थ और फल-फूलों से लदे रहते हैं। लेकिन, सर्दी के मौसम में धूप और तापमान में कमी आने की वजह से पौधे मुरझाने और गलने लगते हैं।
पौधे नाजुक होते हैं, उन्हें तेज गर्मी और तेज सर्दी नहीं सहन होती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में पौधों की देखभाल करना ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आप सर्दी के मौसम में अपने सुंदर, हरे-भरे और महंगे पौधों को मुरझाने से बचाना चाहती हैं, तो यहां बताए 8 टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद ले सकती हैं।
इन 8 टिप्स और ट्रिक्स की मदद से सर्दी में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे
पौधों की शिफ्टिंग
सर्दी के मौसम में पौधों को मुरझाने और गलने से बचाने के लिए शिफ्टिंग बहुत जरूरी होती है। पौधों की शिफ्टिंग का मतलब होता है एक पौधे को दूसरी जगह रखना। पौधों की शिफ्टिंग के समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जो सर्दियों में ज्यादा खिलते या फूल देते हैं, उन्हें सूरज की रोशनी में रखें। जिन पौधों को ज्यादा सनलाइट की जरूरत नहीं होती है, उन्हें शेड में रखा जा सकता है।
सर्दी के मौसम में पौधों को ओस से भी बचाना जरूरी होता है। इसलिए शिफ्टिंग के समय पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां सूरज की रोशनी आती रहे और पौधे ओस से भी बच जाएं।
इसे भी पढ़ें: घर में लगा रखा है सरसों का साग, ठंड में इन आसान तरीकों से रखें ख्याल
हार्ट प्रूनिंग
जिन पौधों में सर्दी में फूल या फल नहीं आते हैं, उनकी हार्ट प्रूनिंग करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर बहुत ज्यादा ही पौधों की पत्तियां या डालियां सूख रही हैं, तो आप हाथ से आगे की थोड़ी डंडी तोड़ दें। हार्ट प्रूनिंग करने से पौधे शॉक में चले जाते हैं और यह सर्दी में नुकसानदायक हो सकता है।
जड़ें ना छेड़ें
सर्दी के मौसम में नया पौधा नहीं लग पाता है। ऐसे में पुराने पौधों को भी जड़ से निकालकर किसी नए गमले में लगाने की कोशिश ना करें। वहीं, जो पौधे बल्ब से लगते हैं उन्हें भी नहीं लगाना चाहिए, इससे पौधे खराब या मुरझासकते हैं।
पानी
सर्दी के मौसम में पौधों को पानी देते समय मिट्टी को जांच लेना चाहिए। अगर पौधे की मिट्टी सूख गई है, तो पानी दें। वहीं अगर, किसी पौधे की मिट्टी गीली दिखाई देती है, तो उसमें कम ही पानी डालें। सर्दी के मौसम में ज्यादा पानी देने की वजह से भी पौधे मुरझा जाते हैं।
पौधों की जांच
इस मौसम में पौधों पर बहुत ज्यादा कीट-कीड़े और चीटियां लग जाती हैं। ऐसे में समय-समय पर पौधे की पत्तियां और डालियां देखते रहें। अगर पौधे पर कोई कीट या कीड़ा लग गया है, तो उसपर होममेड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत
मिट्टी की गुड़ाई
सर्दी के मौसम में तापमान और धूप में कमी होने की वजह से जड़ों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में मिट्टी की गुड़ाई करना फायदेमंद हो सकता है। गुड़ाई से पौधे की जड़ों को धूप और खाद आदि का पोषण भरपूर मिल पाता है। मिट्टी की गुड़ाई 15 से 20 दिन में एक बार की जा सकती है।
फर्टिलाइजर या खाद
पौधों को पानी और धूप के साथ पोषण की जरूरत भी होती है। इसलिए उन्हें समय-समय पर फर्टिलाइजर या खाद देते रहना चाहिए।
पौधों को कवर
अगर आपके पास पौधों की शिफ्टिंग करने की जगह नहीं है। आप पौधों को ओस से बचाने के लिए उन्हें शेड एरिया में नहीं रख सकती हैं, तो पौधों को प्लास्टिक से कवर भी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप पौधों को सूरज ढलने के बाद ही कवर करें। इससे आप पौधों को ओस से बचा सकती हैं।
सर्दियों के मौसम में पौधों की केयर किस तरह से की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों