पौधों में पानी डालने के साथ भूलकर भी न करें ये काम, जानें सही तरीका

बगीचे में लगे पौधों को हेल्दी और हरा-भरा रखने के लिए मिट्टी से लेकर पानी को डालते समय कई प्रकार की बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना अच्छा खासा पौधा सड़ सकता है। चलिए जानते हैं पौधे में पानी देने का सही तरीका क्या है?

What is the right time for watering the plants

पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए उन्हें पानी देना एक जरूरी काम है। हालांकि, उन्हें नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए इसे सही तरीके से करना जरूरी है। पौधों में पानी डालना कई सिचुएशन पर निर्भर करता है, सही समय पर सही मात्रा में पानी डालने की जरूरत होती है। अगर आप ज्यादा या गलत समय पर पानी देते हैं, तो अच्छा प्लांट भी खराब हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको पौधों को पानी देने के कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं कि उन्हें कब पानी देना है, कितनी बार पानी देना है, तथा विभिन्न प्रकार के पौधों के लिए पानी देने के तरीके।

जड़ों को पानी दें

पत्तियों को पानी देने के बजाय, पौधे के आधार के आसपास की मिट्टी पर पानी डालना चाहिए। जड़ों पर ध्यान देना जरूरी है, जो पोषक तत्वों और नमी को अवशोषित करने के लिए जिम्मेदार हैं। पत्तियों को पानी देने से बचें, क्योंकि ये खराब हो सकते हैं।

अच्छी तरह से पानी दें

पौधों को पर्याप्त पानी दें ताकि गहरी जड़ें विकसित हो सकें। अगर आप फुहारें की मदद से पानी डालते हैं, जिससे पौधे सूखे के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं।

सुबह पानी दें

What is the right time for plants watering

अगर संभव हो तो सुबह के समय पौधे में पानी डालें। इससे पौधों को दिन के गर्म होने से पहले नमी सोखने का मौका देकर फंगल बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। अगर आप सुबह पानी नहीं दे सकते हैं, तो दोपहर के बाद पौधे में पानी दें।

इसे भी पढ़ें-पत्तियों से जानें पौधे की सेहत का हाल

कमरे के तापमान का पानी इस्तेमाल करें

ठंडा पानी पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि गर्म पानी उन्हें झुलसा सकता है। इसलिए, पौधों को नुकसान से बचाने के लिए कमरे के तापमान का पानी दिया जाना चाहिए। इसके अलावा पानी देने से पहले, अपनी उंगली की मदद से मिट्टी को चेक कर लें। अगर मिट्टी सूखी है तब ही पानी दें।

पौधे की जरूरत के हिसाब से पानी दें

अलग-अलग पौधों को पानी की अलग-अलग जरूरत होती है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके पौधे को कितने पानी की जरूरत है। उसके हिसाब से पानी दें। ज्यादा पानी देना नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में पौधे की जरूरत के हिसाब से सही पानी का इस्तेमाल करें।

पौधों को पानी देते समय क्या न करें

ज्यादा पानी देने से बचें

अधिक पानी देना आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ सड़ सकती है, जो पौधे को खराब कर सकती है। सुनिश्चित करें कि आप अपने पौधों को बार-बार पानी न दें या उन्हें एक बार में बहुत ज्यादा पानी न दें। पानी देने के बीच में मिट्टी को सूखने देना जरूरी है।

रात में पानी न डालें

रात में पानी देने से पत्तियों में नमी लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे फंगस को बढ़ावा मिल सकता है। अगर आपको शाम को पानी देना ही है, तो शाम ढलने से पहले पानी दें ताकि पत्तियों को सुखाने का समय मिल सके।

बार-बार हल्की सिंचाई से बचें

Worst time to water plants

गर्म मौसम में, बार-बार हल्की सिंचाई से पौधों पर दबाव पड़ सकता है और उथली जड़ों की स्थापना को बढ़ावा मिल सकता है।

ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें

पौधे में भूलकर भी ठंडा पानी इस्तेमाल करने से आपके पौधों को झटका लग सकता है और उनकी जड़ें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। कमरे के तापमान या थोड़ा गर्म पानी का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।

गर्म दिनों में पत्तियों को पानी देने से बचें

 ways of watering the plants

तेज धूप के समय पौधों को पानी देने से पानी जल्दी वाष्पित हो सकता है और आपके पौधों को अपनी जरूरत के हिसाब से नमी सोखने का समय नहीं मिल सकता है। तेज धूप में पानी की बूंदें की पत्ती को जला सकती है।

इसे भी पढ़ें-होम गार्डन में नहीं उगती सब्जी तो कचरे में जाने वाली इन चीजों को डालें जड़ों के पास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP