हद से ज्यादा हैंग हो रहा है आपका मोबाइल फोन तो बस अपना लें ये ट्रिक्स

अगर आपका भी मोबाइल फोन हैंग हो रहा है तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन को फिर से नए फोन की तरह ठीक कर सकती हैं। 

 

tips to protect phone from hanging

फोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। शुरुआत में सभी फोन सही तरीके से काम करता है। हालांकि, कुछ समय के बाद फोन में दिक्कत आने लगती है। अगर आपके फोन में भी किसी तरह की दिक्कत के कारण यह हैंग हो रहा है, तो आपको नया फोन लेने की जरूरत नहीं है। सही सॉल्यूशन की मदद से आप अपने खराब फोन को ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी होगी।

कैच को क्लीयर जरूर करें

कैच की मदद से आप चाहें तो अपने फोन को क्लीयर कर सकती हैं। कई बार ज्यादा कैच होने के कारण भी फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में आपको सेटिंग में जाकर कैच को क्लीयर करना होगा। बता दें कि कैच के कारण डिवाइस स्लो हो जाता है। इससे फोन हैंग होने लगता है।

ऐप्स डाउनलोड ना करें

mobile tips

कई बार हम फोन में काफी ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। आपको ज्यादा ऐप्स डाउनलोड नहीं करना चाहिए। आपको अपने फोन को सही करने के लिए ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करना बंद कर देना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ज्यादा नहीं करती हैं।

इसे भी पढ़ें:फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

लो स्टोरेज के कारण

आपको ज्यादा स्टोरेज वाला फोन खरीदना चाहिए। कई बार लो स्टोरेज के कारण भी फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा स्टोरेज वाला फोन है, तो आपको दिक्कत नहीं होगी। फोन 80% से अधिक स्टोरेज फुल होने पर हैंग होने लगता है। ऐसे में समय-समय पर उन चीजों को डिलीट करते रहें जिनका काम अब आपको नहीं है।

इसे भी पढ़ें:Smartphone Tricks: फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग

ओवरहीटिंग के कारण

कई बार हम पूरी रात फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलना चाहिए। फोन ओवरहीटिंग के कारण भी हैंग होता है। ओवरहीटिंग से बचाने के लिए आपको फोन को 80 प्रतिशत ही चार्ज करना चाहिए। साथ ही पूरी रात चार्जिंग पर फोन को नहीं रखना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP