herzindagi
What is the first love plant

First love plant से सजाएं अपना बगीचा, यहां जानें उगाने का आसान तरीका

प्यार का इजहार करने से लेकर गुलदस्ता के लिए हम सभी गुलाब का फूल खरीदते हैं। इस फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा एक ऐसा फूल है जिसका नाम ही फर्स्ट लव प्लांट है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-23, 08:00 IST

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में दुनियाभर के अलग-अलग फ्लावर प्लांट्स लगाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनका बगीचा सुंदर और अलग लगे। लेकिन क्या आपने फर्स्ट लव प्लांट के बारे में सुना है। वैसे तो आप सभी ने बहुत सारे फूल के पौधे देखें होंगे। लेकिन इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिस प्यार का पहला फूल के कहा जाता है। इस फूल को उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है  जो एक दूसरे को प्यार करते हैं और इजहार करना चाहते हैं। यह फूल कई रंग का होता है। चलिए बताते हैं इस उगाने का आसान तरीका।

इस तरह से आसानी से उगाएं फर्स्ट लव प्लांट

First love plant

फर्स्ट लव के पौधे की खास बात यह है कि यह तीन रंग पहला लाल, दूसरा पीला और तीसरा गुलाबी होता है। इस फूल की स्मेल काफी तेज होती है। फर्स्ट लव प्लांट में फूल खिलने में 2-3 का समय लगता है। इस पौधे को अच्छी धूप और नम मिट्टी की जरूरत होती है।

  • इस पौधे को उगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी लें। इसके बाद नर्सरी से खरीदे गए पौधे को गमले में लगाएं। आप इस पौधे को कटिंग की मदद से भी ग्रो कर सकती हैं।
  •  फर्स्ट लव प्लांट के नए पौधे को सीधी धूप में न रखकर उसे जहां पर इन डायरेक्ट धूप आती है वहां पर रखें।
  • मिट्टी की नमी को समय-समय पर चेक करते रहें। मिट्टी सूखने पर पानी डालें। अधिक पानी की वजह से पौधे के सड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
  • पौधा बड़ा होने पर इसे समय से रिपॉट करें। इसके साथ ही शाम को छायादार जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें-Indoor Water Plants: घर में ताजगी पाने के लिए ऐसे लगा सकते हैं ये 5 वाटर इंडोर प्लांट

इन बातों का रखें खास ख्याल

How to grow first love flowers from cuttings

  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें अच्छी धूप वाली जगह पर रखें।
  • गमले में मिट्टी भरते समय जल निकासी का खास ध्यान रखें।
  • नमी की जांच करने के लिए छोटी छड़ी को मिट्टी में डालकर नमी को चेक करें। 
  • अगर ऊपर की  मिट्टी छूने पर सूखी लगे तब ही पानी दें।
  • गर्मी के मौसम में भरपूर पानी दें तथा सर्दियों और बरसात के मौसम में पानी कम डालें।
  •  अच्छी वृद्धि के लिए मानसून के मौसम के दौरान पौधे को महीने में एक बार खाद डालें। इसके साथ पेस्टिसाइड स्प्रे जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- गुड़हल के पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री होममेड खाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Amazon

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।