Indoor Water Plants: घर में ताजगी पाने के लिए ऐसे लगा सकते हैं ये 5 वाटर इंडोर प्लांट

 पीस लिली, लकी बैंबू  और फिलॉडेंड्रॉन जैसे पौधे पानी में उगते हैं और इन्हें मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। यहां 5 किस्म के पसंदीदा वाटर इंडोर प्लांट्स और उन्हें उगाने के तरीके दिए गए हैं। 

 
you water house plants indoors

घर पर वाटर इंडोर प्लांट्स उगाना न केवल आपके घर को हरा-भरा बनाता है बल्कि वातावरण को भी ताजगी से भर देता है। ये पौधे पानी में उगते हैं और इन्हें मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। यहां 5 किस्म के पसंदीदा वाटर इंडोर प्लांट्स और उन्हें उगाने के तरीके दिए गए हैं। इसके साथ ही आप अलग-अलग तरह के वाटर इंडोर प्लांट्स और उनकी देखभाल के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन कई संसाधन पा सकते हैं। या फिर आप अपने क्षेत्र में स्थानीय नर्सरी से भी संपर्क कर सकते हैं।

how to grow indoor water plants at home

पीस लिली (Peace Lily)

यह एक सुंदर फूल वाला प्लांट है जो कम रोशनी में भी पनप सकता है। पीस लिली को नियमित पानी की जरूरत होती है और यह सूखी हवा को पसंद नहीं करता है। इसे पानी के जार या मिट्टी में उगाया जा सकता है। पीस लिली उगाने के लिए इसकी कटिंग को एक जार में पानी में रखें। हर दो हफ्ते में पानी बदलें। इसके साथ ही सूरज की रोशनी में रखें।

लकी बैंबू (Lucky Bamboo)

लकी बैंबू एक पसंदीदा इनडोर पौधा है, जो न केवल अपनी सुंदरता के लिए बल्कि अपने सजावटी और सकारात्मक ऊर्जा के गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह पौधा मिट्टी के बिना भी आसानी से पनप सकता है। इसे उगाने के लिए एक साफ कंटेनर में पानी भरें और उसमें लकी बैंबू की टहनियां रखें। पानी को हर दो हफ्ते में बदलें और सुनिश्चित करें कि जड़ें पानी में डूबी रहें। सूरज की रोशनी का भी विशेष ख्याल रखें।

lucky bamboo how to grow indoor water plants at home

इसे भी पढ़ें: घर को डिफरेंट लुक देने के लिए जरूर रखें ये 5 पौधे

कमल (Lotus)

कमल अपनी सुंदरता और अनोखे स्वरूप के कारण एक बेहतरीन वाटर प्लांट है। इसके गोल पंखुड़ियां और रेडियल पैटर्न इसे खास बनाते हैं और यह अक्सर पानी की सतह के ऊपर तैरता हुआ दिखाई देता है। कमल के पौधे उगाने के लिए कुछ विशेष विधियां और देखभाल की जरूरत होती है। कमल के पौधे को पानी में उगाने के लिए एक उथला, छह इंच गहरा कटोरा चुनें। कंटेनर की गहराई कमल की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। कंटेनर को पानी से भरें, लेकिन यह ध्यान दें कि तने और पत्तियां पानी के ऊपर हों। कमल की जड़ें कीचड़ वाली सतह के नीचे बढ़ती हैं, जबकि तने पानी के ऊपर निकलते हैं।

how to grow indoor water plants at home ()

फिलॉडेंड्रॉन (Philodendron)

फिलॉडेंड्रॉन पानी में उगाने के लिए एकदम सही पौधे हैं और शुरुआती लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं। ये हार्डी हाउस प्लान्ट आसानी से पानी में जड़ें विकसित करते हैं और कई तने उगाते हैं। इसे उगाने के लिए फिलॉडेंड्रॉन की कटिंग को पानी में रखें। सुनिश्चित करें कि जड़ें पानी में डूबी रहें और हर 2-3 हफ्ते में पानी बदलें। सूरज की रोशनी में रखें। पानी को हर 3-5 दिन में बदलें।

इसे भी पढ़ें: घर पर मौजूद बुकशेल्फ को नया लुक देने के लिए लगाएं ये 5 पौधे

बेबी टियर्स (Baby’s Tears)

बेबीज टियर्स, जिन्हें हेल्क्सिन सोलोरोसियाना भी कहा जाता है, एक पसंदीदा हाउसप्लांट है जो अपनी नाजुक और सुंदर पत्तियों के लिए जाना जाता है। यह रेंगने वाले तनों पर बहुत सारी छोटी-छोटी पत्तियां विकसित करता है, जो एक घना लेकिन नाजुक लटकता हुआ मैट बनाता है। बेबीज़ टियर्स को पानी में उगाना बहुत आसान है, जिससे यह उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प बन जाता है जो कम रखरखाव वाले पौधे चाहते हैं।

grow indoor water plants at home

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP