इन दिनों घर में प्लांट्स लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। अधिकतर लोग अपने घर को नेचुरली ब्यूटीफुल बनाने के लिए प्लांट्स लगाते हैं। लेकिन इनके साथ एक समस्या यह होती है कि प्लांट्स की मिट्टी के कारण घर के अंदर काफी गंदगी हो जाती है। इन्हें पानी देने से लेकर केयर करने के दौरान प्लांट्स के चारों ओर मिट्टी बिखर जाती है, जिससे घर गंदा लगता है।
खासतौर से, अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो ऐसे में यह खतरा रहता है कि कहीं बच्चे उस मिट्टी को खा ना लें। इतना ही नहीं, वे अक्सर मुट्ठी में मिट्टी लेकर उसे पूरे घर में इधर-उधर बिखेर देते हैं। इस समस्या से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर में ऐसे प्लांट्स को जगह दें, जिन्हें बढ़ने के लिए मिट्टी की जरूरत ही ना हो। यह प्लांट्स ना केवल देखने में बेहद अच्छे लगते हैं, बल्कि इसकी केयर करना भी बेहद आसान होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं-
फिलोडेंड्रोन
फिलोडेंड्रोन एक ऐसा हाउसप्लांट है, जिसे इसकी खूबसूरत हार्ट शेप्ड पत्तियों के लिए जाना जाता है। यह कम और तेज रोशनी दोनों को सहन कर लेता है और इसके लिए बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है। यह पौधा आमतौर पर एक गमले में उगाया जाता है, लेकिन यह एक ऐसा पौधा है जो मिट्टी के बिना भी पनप सकता है।
आप इसे नल के पानी में जार में आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए मौजूदा पौधे के लगभग छह इंच को काट लें और पत्तियों के दो निचले सेट हटा दें। अब आप इस कटिंग को एक गिलास या पानी के जार में डुबोएं। जल्द ही उस कटिंग में से पत्ते निकलने लगेंगे।
इसे भी पढ़ेंःइन 5 पौधों को बिना बीज के भी उगा सकती हैं आप
एयरप्लांट्स
अगर आप अपने घर में एक लो मेंटेनेंस प्लांट लगाना चाहती हैं तो ऐसे में एयर प्लांट लगाना यकीनन अच्छा विचारा है। ये ऐसे प्लांट हैं, जो मिट्टी की जगह हवा में उगते हैं। इनकी लगभग 650 से अधिक किस्में मौजूद हैं। इन पौधों की पत्तियां एक रोसेट के रूप में विकसित होती हैं, जो पर्यावरण से पानी और पोषक तत्वों को इकट्ठा करते हैं। आप इन्हें सजावटी कांच के टेरारियम या बर्तनों में आसानी से उगा सकती हैं। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं।
एरोहेड प्लांट
एरोहेड प्लांट को घर के किसी भी हिस्से में आसानी से रखा जा सकता है। ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें बेहद आसानी से पानी में उगा सकती हैं। मिट्टी के बिना उगाए जाने पर इसके हरे पत्ते किसी फूलदान या पारदर्शी जार में देखने में बेहद ही मनमोहक लगते हैं।
स्पैनिश मॉस
स्पैनिश मॉस ग्रे-ग्रीन कलर के होते हैं, जो जंगल में पेड़ों से उगते हैं। इनकी खासियत यह होती है कि ये वातावरण से पोषक तत्व प्राप्त करते हैं। जिसके कारण इन्हें घर में लगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं है। लेकिन इन्हें बढ़ने के लिए इनडायरेक्ट सनलाइट और अधिक ह्यूमिडिटी की आवश्यकता होती है।
ये देखने में बेहद ही अच्छे लगते हैं और आप इन्हें अपने घर में लगाकर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। स्पैनिश मॉस की केयर करने के लिए इस पर सप्ताह में कम से कम दो बार पानी छिड़कें। साथ ही, इसे हर दो सप्ताह में हाई -फास्फोरस लिक्विड फर्टिलाइजर से खाद दें।
इसे भी पढ़ेंःअपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
तो अब आप भी अपने घर में इन सॉयल फ्री प्लांट्स को जगह दें और अपने घर को नेचुरली ब्यूटीफुल बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों