herzindagi
use dry leaves in different ways

सूखी पत्तियों को जलाएं या फेकें नहीं बल्कि इस तरह से करें इस्तेमाल

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख मने बताने वाले हैं की कैसे आप सूखी पत्तियों को दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 17:10 IST

आप रोजाना देखती होंगी कि कभी आपकी गली, गार्डन, छत या लोन में बहुत सारी सुखी पत्तियां गिर जाती हैं। आप इन्हें झाड़ू लगाकर साफ कर देती हैं। यह जरूरी भी है क्योंकि साफ न किया तो पत्तियों का ढेर इकट्ठा हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन सूखी पत्तियों का आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं! जी हां, आप इन सूखी पत्तियों से ऐसी कई चीजें हैं जो कर सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में उन्हीं चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

लीफ आर्ट

leaf art

अगर आप लीफ आर्ट के बारे में नहीं जानती हैं तो यह आपको शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगे। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो पत्तियों में अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हैं। वह तरह-तरह की पेंटिंग पत्तों में करते हैं और उन्हें और भी ज्यादा सुंदर बनाते हैं।(पत्तों से उगा सकते हैं यह पौधे)

आप भी लीफ आर्ट से अपने घर को सजा सकती हैं। इसका बेहतर इस्तेमाल है कि आप अपने बच्चों की कला को निखारें और फ्री टाइम में उनसे पत्तों पर क्रिएटिविटी करवाएं। ऐसा करने से वो कुछ नया भी सीखेंगे और ड्राइंग बुक के पन्ने भी बचेंगे।

इसे जरूर पड़ें-घर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रही हैं वॉल आर्ट, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

वॉल फ्रेम

wall frame

प्रकृति से प्यार करने वाले यह अच्छे से जानते हैं कि हर पत्ती का अपना आकार और खूबसूरती होती है। कुछ लम्बी होती हैं तो कुछ एक दम छोटी, कुछ दिल की शेप में होती हैं यो कुछ गोल। आप उन अलग-अलग पत्तियों को जमा करके फ्रेम करवा सकती हैं और घर की बैठक में लगा सकती हैं।(दीवार पर भारी तस्वीर ऐसे टांगे)

यह दिखने में तो सुंदर लगता ही है साथ ही यह भी दिखाता है कि आप प्रकृति के कितने करीब हैं। सूखे पत्ते ही नहीं कभी-कभी हरे या फिर थोड़े पीली रंग की पत्तियां भी गिरती हैं। तो इस बार अलग अलग शेप और रंग की पत्तियों जमा करें और उनका फ्रेम बनवाए।

खाद

fertilizer

सूखी पत्तियों को इस्तेमाल करने का एक ऐसा तरीका जो सभी को पता होता है और वह है खाद बनाने का तरीका।(खाद बनाने की विधि) अगर आपने अपने घर में पेड़ पौधें लगा रखें है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया है की आप पत्तों की खाद बनाएं। आप चाहें तो पत्तों के साथ सब्जियों के छिलके भी रख सकती हैं। इन सबसे आपकी बनाई खाद बहुत ही बढ़िया बनेगी और आपको बाहर से खाद नहीं खरीदनी पड़ेगी।

इसे जरूर पड़ें-ऑटिस्टिक कलाकारों को मिला मंच, कला के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए प्रदर्शनी

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो और अगर आप सूखी पत्तियों इस्तेमाल करने के और भी तरीके जानती हैं तो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- shutterstock, youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।