घर पर मौजूद बुकशेल्फ को नया लुक देने के लिए लगाएं ये 5 पौधे

पौधे न केवल किसी जगह की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि वे हवा को शुद्ध करते हैं और शांति की भावना भी पैदा करते हैं। बुकशेल्फ को नया लुक देने के लिए ये 5 पौधे लगाएं।

Five beautiful plant your bookshelf indoors

बुकशेल्फ सिर्फ किताबें रखने के लिए ही नहीं होते, बल्कि इन्हें सजाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ हरे-भरे पौधे आपके बुकशेल्फ को नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं। इससे आपके कमरे को भी नया लुक मिल सकता है।

किताबों की अलमारियां कहानियों और ज्ञान से भरी होती हैं, और अक्सर हमारे दिल और दिमाग को आनंदित भी कर देती हैं। लेकिन इस जगह पर प्रकृति का स्पर्श क्यों नहीं जोड़ा जा सकता है? पौधे न केवल किसी जगह की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि वे हवा को शुद्ध करते हैं और शांति की भावना भी पैदा करते हैं।

bookshelf with plants and books

यहां पांच ऐसे पौधे दिए गए हैं, जो आपके बुकशेल्फ के लिए बेहतरीन हैं:

मनी प्लांट (Money Plant)

यह काफी पसंदीदा और कम देखभाल वाला पौधा होता है, जो आपके बुकशेल्फ को हरा-भरा बना सकता है। मनी प्लांट कम रोशनी में भी पनप सकता है, इसलिए अगर आपके बुकशेल्फ को सीधी धूप नहीं मिलती है, तो यह एक अच्छा विकल्प है कि मनी प्लांट लगाएं। मनी प्लांट को लटकते हुए या किसी बर्तन में भी रखा जा सकता है।

bookshelf with plant and books

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

यह काफी मजबूत और टिकाऊ पौधा होता है, जो कम रोशनी और कम पानी में भी जीवित रह सकता है। स्नेक प्लांट लंबे, नुकीले पत्तों वाला होता है, जो आपके बुकशेल्फ को एक अनोखा लुक देता है। साथ ही स्नेक प्लांट को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर को डिफरेंट लुक देने के लिए जरूर रखें ये 5 पौधे

पीस लिली (Peace Lily)

यह एक सुंदर फूल वाला पौधा होता है, जो आपके बुकशेल्फ में रंग भर सकता है। पीस लिली कम रोशनी में भी पनप सकता है और इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा पीस लिली को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है।

top  indoor plants, best indoor plants for health

जेब्रा कैक्टस (Zebra Cactus)

यह एक अनोखा और आकर्षक पौधा होता है, जो आपके बुकशेल्फ को एक नया लुक दे सकता है। जेब्रा कैक्टस कम रोशनी में पनप सकता है और इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। जेब्रा कैक्टस को किसी भी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर के अंदर उगाएं ये 5 पौधे, सजावट में लग जाएंगे चार चांद

एयर प्लांट (Air Plant)

इस अनोखे पौधे को मिट्टी में लगाने की जरूरत नहीं होती है। आप इन्हें किसी भी प्रकार के कंटेनर में रख सकते हैं, या आप इन्हें सीधे अपने बुकशेल्फ पर लटका सकते हैं। एयर प्लांट को कम रोशनी की जरूरत होती है और उन्हें ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं, बुकशेल्फ को नया लुक देने के लिए इन पौधों को भी लगा सकते हैं।

indoor plants, best indoor plants for health

  1. गोल्डन पोथोस (Epipremnum aureum)
  2. ZZ प्लांट (Zamioculcas zamiifolia)
  3. मोतियों की माला (Senecio rowleyanus)
  4. फिलोडेनड्रोन हार्ट लीफ (Philodendron hederacea)

कुछ पौधे पालतू जानवरों के लिए जहरीले भी हो सकते हैं। अगर आपके पास पालतू जानवर हैं, तो ऐसे पौधों का चयन करें, जो उनके लिए सुरक्षित हों या फिर उनकी पहुंच से दूर रखें। इसके साथ-साथ नियमित तौर पर अपने पौधों को पानी दें और उनकी मिट्टी की जांच करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP