गमले की मिट्टी को ऐसे बनाएं उपजाऊ, पौधे फूल से भर जाएंगे

अगर आप भी गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाना चाहते हैं तो आप भी इन बेहतरीन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

how to prepare soil for planting in pots

गार्डनिंग करना आजकल लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को फ्री टाइम मिलता है वो गार्डन में पौधे लगाते रहते हैं या फिर गार्डन की सफाई करते रहते हैं। लेकिन, कई बार मेहनत करने के बाद भी पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं होती है। पौधे की ग्रोथ इसलिए अच्छी नहीं होती है, क्योंकि गमले की मिट्टी अधिक उपजाऊ नहीं होती है।

अगर आपके भी गार्डन में लगे पौधों में अधिक फूल नहीं निकल रहे हैं तो फिर आपको गमले की मिट्टी पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर आप 10-20 मिनट तक मिट्टी पर ध्यान देंगे तो मिट्टी उपजाऊ हो सकती है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप गमले की मिट्टी को चंद दिनों में उपजाऊ बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

नाइट्रोजन युक्त खाद करें इस्तेमाल

best fertilizer for indoor plants

शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद बेहद ज़रूरी होता है। इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलती रहती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले जिस मिट्टी को गमले में डालने वाले हैं उसमें 1 कप नाइट्रोजन युक्त खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिट्टी में गमले में डालकर बराबर कर लें।(इंडोर प्लांट्स के लिए बेस्ट खाद)
  • मिट्टी बराबर करने के बाद आप जिस पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं उसे लगा लें।
  • नोट: नाइट्रोजन युक्त खाद को कभी भी पौधे के ऊपर न डालें यानी हमेशा मिट्टी में मिक्स करके ही डालें।
  • अगर आप इस प्रक्रिया को महीने में 1-2 बार फॉलो करते हैं तो पौधे की मिट्टी हमेशा उपजाऊ बनी रहेगी।

देशी गाय के गोबर से खाद बनाएं

best fertilizer for indoor plants in hindi

गोबर तो कई रूप में होते हैं, लेकिन देशी गाय का गोबर एक ऐसा खाद जिकसी मदद से गमले की मिट्टी को चंद दिनों में उपजाऊ बना सकते हैं। देशी गाय के गोबर में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो एक पौधे की ग्रोथ के लिए सबसे ज़रूरी होता है। कहा जाता है कि गाय के गोबर में लगभग 300 से भी अधिक सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए बेस्ट होते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले देशी गाय के गोबर को एक मग मिट्टी में मिक्स कर लें।
  • इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें और गोबर युक्त खाद को डालकर बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 मग पानी ज़रूर डालें।

इन चीजों को भी फॉलो करें

best organic fertilizer for indoor plants

  • नाइट्रोजन युक्त खाद और देशी गोबर के अलावा अन्य खाद की मदद से भी गमले की मिट्टी को चंद दिनों में उपजाऊ बना सकते हैं। जैसे-
  • सरसों की खली को बारीक़ मैश करके मिट्टी में मिक्स कर लें और गमले की मिट्टी में डालकर बराबर कर लें।
  • आप चाहें तो गाय के गोबर में एक से दो चम्मच गुड़ को मिलाकर भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।(शुगर कंट्रोल करने वाला पौधा लगाएं)
  • गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए कैल्शियम युक्त खाद का भी इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है। कहा जाता है कि स्टोन पाउडर एक बेस्ट कैल्शियम युक्त खाद होता है।
  • मले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए बरगद, केले और पीपल के पत्तों से बनी खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP