बरसात के कारण खिड़कियां-दरवाजे हो गए हैं जाम, इन उपायों से फटाफट करें सही

बारिश के मौसम में अक्सर पानी की बौछार और नमी के कारण घर के खिड़की और दरवाजों फूल या जंग लग जाता है, जिसके बाद इन्हें खोलने और बंद करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

 
How to fix a door stuck from humidity

मानसून का मौसम गर्मी से काफी राहत देता है। लेकिन इस दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याएं काम को मुश्किल बनाने का काम करती हैं। इस दौरान अक्सर दीवारों में नमी, पानी की समस्या, बरसाती कीड़े-मकोड़े की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में अमूमन घर के फर्नीचर और खिड़की-दरवाजों की खास देखरेख करने की जरूरत होती है। वहीं इस मौसम में अक्सर लकड़ी के फूल जाने और लोहे में जंग लगने की वजह से दरवाजे और खिड़की को खोलने और बंद करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। इस लेख में मानसून के मौसम में जाम हुए दरवाजों और खिड़कियों को ठीक करने के लिए यहां कुछ आसान उपाय दिए गए हैं

जाम दरवाजे के लिए अपनाएं ये तरीके

दरवाजे की चौखट की जांच करें

Why do doors get jammed during monsoon

बरसात के मौसम में लकड़ी में लगातार पानी और नमी की वजह से फ्रेम और लकड़ी का दरवाजा अक्सर फूल जाता है, जिसकी वजह से इसे बंद करने और खोलने में दिक्कत होती है। ऐसे में सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि दरवाजा खराब या टूटा तो नहीं है। अगर ऐसा है तो इसे बदल दें या फिर उस जगह को काटकर वहां पर फ्रेम या प्लास्टिक का कट लगाएं।

दरवाजा सुखाएं

दरवाजे और फ्रेम में मौजूद नमी को हटाने के लिए तौलिया या हेयर ड्रायर का उपयोग करें। इसके अलावा बारिश के मौसम में रोजाना इनके किनारों को साफ और सुखा करें।

कब्जों को चिकना करें

फंसे हुए कब्जों को ढीला करने के लिए तेल या सिलिकॉन स्प्रे लगाएं। इसके अलावा आप घर में मौजूद मोमबत्ती को पिघलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे जंग या फूली हुई जगह पर रगड़ते हुए लगाएं। बरसात में जाम हुए दरवाजे को इसकी मदद से आसानी से सही किया जा सकता है।

जाम हुई विंडोज के लिए करें ये काम

खिड़की की पटरियों को साफ करें

Easy hacks to fix jammed door and window during monsoon season

बरसात के मौसम में गंदगी जमा होने के कारण कई बार खिड़की को खोलने और बंद करने में दोगुना ताकत लगानी पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले खिड़की की पटरियों को ब्रश या कपड़े से गंदगी को साफ करें।

पटरियों को चिकनाई दें

पटरियों को साफ करने के बाद सिलिकॉन स्प्रे या तेल लगाकर उसे चिकना करें। जंग लगा होने पर सैंडपेपर की मदद से जंग को रिमूव करें। इसके लिए 5 मिनट तक सैंडपेपर से खिड़की के स्क्रू-बोल्ट पर लगे जंग को रगड़े ऐसा करने से ये साफ हो जाएगा। यह उपाय आप लोहे के दरवाजे के लिए भी कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपाय का रखें ध्यान

  • नियमित रखरखाव: जाम लगने से बचाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को नियमित रूप से साफ और चिकना करें।
  • दीमक की जाँच करें: दीमक के कारण दरवाजे और खिड़कियाँ जाम हो सकती हैं। ऐसे में दीमक के लगने पर तुरंत इसका इलाज करें।
  • वेदर स्ट्रिपिंग का करें उपयोग: पानी के प्रवेश को रोकने और जाम को कम करने के लिए दरवाजों और खिड़कियों के चारों ओर वेदर स्ट्रिपिंग लगाएं।

इसे भी पढ़ें- लकड़ी के फर्नीचर पर लगी दीमक को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP