Sliding Window Cleaning Hacks: गंदी पड़ी स्लाइडिंग विंडो साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके, चमचमाती नजर आएंगी खिड़कियां

स्लाइडिंग विंडोज के गंदे हो जाने के बाद इसे क्लीन करना बहुत बड़ा टास्क लगता है। खासकर ट्रैक में जमी हुई गंदगी को हटाना। लेकिन घबराएं नहीं, यहां आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे कम समय में साफ कर सकती हैं।
image

त्योहार के मौके पर अक्सर महिलाएं पूरे घर को साफ करने में लग जाती है। लेकिन घर में कई जगहें ऐसी होती है, जिसे साफ करने में डर लगता है। इन जगहों को देखकर ऐसा लगता है कि अगर इस जगह को क्लीन करने बैठेंगे तो घंटों का समय लग जाएगा। उस जगह में शामिल एक जगह स्लाइडिंग विंडो है। खिड़की के ऊपर के हिस्से को साफ करने में नहीं लेकिन ट्रैक पर जमे डस्ट को हटाना मुश्किल भरा काम होता है। अगर आप भी अपने घर में लगी स्लाइडिंग विंडो को जल्दी साफ करना चाहती है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

सफाई के लिए जरूरी सामान

best way to clean sliding windows

ऐसे करें स्लाइडिंग विंडो की सफाई

  • खिड़की या दरवाजे की पटरी पर एक नियमित रसोई साफ करने वाला स्पंज रखें। मार्कर का उपयोग करके, स्पंज पर एक निशान लगाएं जहां प्रत्येक पटरी का टुकड़ा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी पटरियां हैं, जब तक कि स्पंज पटरी से ज्यादा चौड़ा हो। इसके बाद चाकू की मदद से काटें।
  • इसके बाद स्पंज को गर्म साबुन वाले पानी में भिगोए और उसे ट्रैक पर नीचे की ओर धकेलें। जब स्पंज ट्रैक के अंत तक पहुंच जाए तो वहां पर बड़ा मलबा रह सकता है, बस उसे वैक्यूम करें और फिर से स्पंज को ट्रैक पर नीचे की ओर धकेलें।

बेकिंग सोडा और सिरका का करें इस्तेमाल

best way to clean windows

  • स्लाइडिंग विंडो और डोर ट्रैक को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में एक कप सिरका और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • घोल डालने से पहले कपड़े की मदद से स्लाइड के ऊपर की गंदगी हटा दें।
  • अब अपनी खिड़की की पटरियों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • बेकिंग सोडा के बाद सिरके को डालने पर हल्की-सी फिज़ निकलेगी।
  • इसके बाद पटरियों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए पुराने टूथब्रश का उपयोग करें।
  • साफ करने के बाद मौजूद गंदगी को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
  • जब तक ट्रैक साफ न हो जाए,इस प्रोसेस को दोहराते रहें, ध्यान रखें कि जब कपड़ा गंदा हो जाए तो नया कपड़ा अवश्य बदल लें।

इसे भी पढ़ें-Dirty Window Cleaning: खिड़की के कोनों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें यह काम, जानें सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP