herzindagi
you grow a kantola plant

अपने घर की छत पर ही उगाएं डायबिटीज कंट्रोल करने वाला यह पौधा, जानें गमले में लगाने का तरीका

पतंजलि के आचार्य श्री बालकृष्ण बताते हैं कि इसका प्रयोग मस्तिष्क संबंधी बीमारियों, ग्रन्थि (Testitis) तथा मधुमेह (डायबिटीज) की चिकित्सा में किया जाता है। जानें गमले में लगाने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-01-17, 20:06 IST

कंटोला पौधा एक औषधीय पौधा है, जो डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसे गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है। ककोरा एक प्रकार की सब्जी है, जिसे कर्कोटकी, खेखसा, ककोड़ा भी कहते हैं। यह एक लतेदार पौधे का फल है, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है। ककोरा का फल गोल या बेलनाकार आकार का होता है, जिसकी लंबाई लगभग 10 से 15 सेंटीमीटर होती है। ककोरा का फल कड़वा होता है, इसलिए इसे खाने से पहले उबालकर या भूनकर खाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: घर आप आसानी से उगा सकती हैं गमले में हरी मिर्च का पौधा, जानिए कैसे

1mg.com पर पतंजलि के आचार्य श्री बालकृष्ण बताते हैं कि इसका प्रयोग मस्तिष्क संबंधी बीमारियों, रक्तार्श या खूनी बवासीर, ग्रन्थि (Testitis) तथा मधुमेह (डायबिटीज) की चिकित्सा में किया जाता है।  ककोरा एक पौष्टिक सब्जी है, जिसमें विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। 

easy hacks grow a kantola plant on rooftop

  • डायबिटीज नियंत्रण: ककोरा में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
  • पेट संबंधी समस्याओं में लाभदायक: ककोरा में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन क्रिया को सुचारू बनाने में मदद करता है। यह कब्ज, अपच, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याओं में भी लाभदायक होता है।
  • बालों के लिए लाभदायक: ककोरा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। यह बालों का झड़ना कम करने में भी मदद करता है।

आचार्य श्री बालकृष्ण बताते हैं कि आज के असंतुलित जीवनशैली की देन है डायबिटीज जैसे रोग। इनको सही समय पर कंट्रोल नहीं करने पर यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है। 1-2 ग्राम  कर्कोटकी जड़ के चूर्ण का सेवन करने से मधुमेह या डायबिटीज में लाभ होता है।

ककोरा में ये पोषक तत्व पाए जाते हैं:

  • विटामिन ए
  • विटामिन सी
  • विटामिन बी
  • खनिज
  • फाइबर
  • प्रोटीन

कंटोला पौधे को लगाने के लिए इन सामग्री की आवश्यकता होगी:

  • एक बड़ा गमला
  • अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी
  • कंटोला के बीज या पौधे
  • पानी और खाद

hacks grow a kantola plant on rooftop

गमला चुनते समय ध्यान रखें कि वह पर्याप्त बड़ा हो ताकि पौधे को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिले। मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा कर लें और उसमें कुछ खाद मिला दें।

इसे भी पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने वाले ये 4 पौधे गार्डन में आप भी लगाएं

कंटोला के बीज को गमले में लगाने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • गमले में मिट्टी भरें।
  • मिट्टी में एक छेद बनाएं।
  • छेद में बीज को रखें।
  • बीज को मिट्टी से ढक दें।
  • बीज को पानी दें।

कंटोला के पौधे को लगाने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • गमले में मिट्टी भरें।
  • मिट्टी में पौधे को लगाएं।
  • पौधे को पानी दें।

What are the benefits of kantola plant

कंटोला पौधे को लगाने के बाद देखभाल के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

  • पौधे को नियमित रूप से पानी दें।
  • पौधे को धूप में रखें।
  • पौधे को महीने में एक बार खाद दें।

कंटोला पौधा जल्दी बढ़ता है। कुछ ही महीनों में पौधा फल देने लगेगा। कंटोला के फल का सेवन करने से डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, कंटोला के फल का सेवन करने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।