Winter Clothes Storage Ideas: सर्दियों के मौसम में कंबल, स्वेटर, शॉल और वुलन कपड़े हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाते हैं। जैसे ही ठंड बढ़ती है, हम इन्हें निकालकर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, इन गर्म सामानों को पैक करके रख देते हैं ताकि अगला सीजन आने पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत न पड़ें। हालांकि अगर उन्हें सही तरीके से पैक न किया गया या कुछ गलतियां कर दी, तो ये जल्दी गंदे और खराब या सिकुड़ सकते हैं। अगर आप अगले सीजन इन समस्याओं का सामना नहीं करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पांच ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गर्म कपड़ों को आसानी से पैक कर सकते हैं।
विंटर कपड़ों को धुलकर करें पैक
सर्दी का मौसम लगभग बीत चुका है और तेज धूप देखने को मिल रही है। ऐसे में आप अगली सर्दी में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को धुलकर और धूप दिखाकर पैक करें। इससे आपको अगली सर्दी ज्यादा मेहनत नहीं पड़ेगी। कंबल और रजाई को उनके खोल से निकालकर पैक करें।
इसे भी पढ़ें-पाउडर के इस हैक से हट सकती है टोपी और मफलर पर मौजूद सारी गंदगी, नहीं पड़ेगी धुलने और सुखाने की जरूरत
वैक्यूम सील बैग या कॉटन बैग का करें इस्तेमाल
ठंड के कपड़ों को पैक करने के लिए कई बैग्स की जरूरत पड़ती है, जिससे बाद में ऑर्गेनाइज करने में दिक्कत आती है। इस समस्या से बचने के लिए कंबल, स्वेटर और ऊनी कपड़े पैक करने के लिए वैक्यूम सील बैग्स का इस्तेमाल करें। ये बैग्स हवा निकालकर कपड़ों को कम जगह में समेटने के साथ-साथ धूल और नमी से भी बचाते हैं। इसके अलावा ऊनी कपड़ों या कंबल को स्टोर करने के लिए कॉटन बैग्स या प्लास्टिक कंटेनर का भी उपयोग कर सकते हैं।
नमी से बचाने के लिए सिलिका जेल पैक डालें
अधिक और लंबे समय तक बंद रहने की वजह से कपड़ों के बीच नमी आ जाती है। कपड़ों को हवा न मिलने के कारण उसमें फंगस और बदबू की समस्या पैदा हो जाती है। इससे बचने के लिए वुलेन कपड़े रखने के बाद साथ में सिलिका जेल पैक डालें। यह जेल जो नमी को अवशोषित कर वुलेन सामग्री को फंगल इन्फेक्शन और बदबू से बचाता है।
सही जगह पर स्टोर करें
वुलेन कपड़े और कंबल को ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें। इससे कपड़े न तो सिकुड़ेंगे और न ही खराब होंगे। सीधे सूरज की रोशनी से बचाने के लिए इन्हें अंधेरे स्थान पर रखें।
मोजे, टोपियों और मफलर को रखें अलग
अक्सर हम कपड़ों को पैक करते समय सभी ठंडियों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को एक साथ पैक करके रख देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो यह आपके समय और मेहनत को बढ़ा सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए छोटे कपड़े जैसे टोपियों, विंटर सॉक्स और मफलर को एक अलग बैग में पैक करके रखें।
इसे भी पढ़ें-आपकी इन 3 गलतियों के कारण जल्दी खराब हो जाते हैं ऊनी कपड़े, धोने और सुखाने से पहले जान लें ये बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों