पाउडर के इस हैक से हट सकती है टोपी और मफलर पर मौजूद सारी गंदगी, नहीं पड़ेगी धुलने और सुखाने की जरूरत

सर्दी के मौसम में ठंड से  बचने के लिए हम सभी टोपी और मफलर का इस्तेमाल रोजाना करते हैं। ऐसे में इस पर धूल-मिट्टी जम जाती है, जिसे साफ न करने की वजह से उसमें से अजीब बदबू आने लगती है। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं उसे क्लीन।
image

सर्दी आते ही हम सभी वूलन कपड़े स्वेटर, जैकेट के साथ ही टोपी और मफलर भी निकालकर रखते हैं। यह न केवल लुक को बदलने का काम करता है बल्कि ठंड से भी बचाता है। रोजाना इस्तेमाल करने की वजह से इन पर धूल,मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में उन्हें हफ्ते में एक से दो बार धुलना बहुत जरूरी हो जाता है। जैसा कि हम सभी को पता है कि सर्दियों के मौसम में अधिकतर बदरी दिखने को मिलती है, जिसकी वजह से कपड़ों को सुखाने में हफ्ते भर लग जाता है। अब ऐसे में लोग वूलेन कपड़ों जैसे टोपी और मफलर को धुलने से बचते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप पाउडर हैक की मदद से टोपी और मफलर को बिना धुले भी साफ कर सकती हैं। चलिए जानते हैं-

बिना धुले कैसे साफ करें टोपी और मफलर?

clean woolen clothes without washing

इस लेख में आज हम आपको जिस हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल 5-10 मिनट का समय लगेगा और आप वूलन कैप और मफलर को साफ कर सकती हैं। साथ ही इसके बाद आपको इन चीजों को सुखाने के लिए परेशान होने की जरूरत भी पड़ेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको धूप का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए प्रोसेस को आप रोएंदार छोटे कपड़ों की गंदगी हटाने के लिए अपना सकती हैं।

सामग्री

  • बेबी पाउडर
  • ब्रश
  • एक साफ सूती कपड़ा

साफ करने का तरीका

remove stains from woolen clothes

  • टोपी और मफलर साफ करने के लिए सबसे पहले उसे छाड़कर धूल-मिट्टी हटाए ताकि वह बाहर निकल जाए।
  • इसके बाद इसे उल्टा करके उस पर पाउडर छिड़कें खासकर उन हिस्सों पर जहां गंदगी या दाग हैं।
  • अब पाउडर को हल्के हाथों से रगड़ें ताकि वह कपड़े में अच्छे से लग जाए।
  • इसके बाद सॉफ्ट ब्रश की मदद से बाहर की ओर खींचते हुए साफ करें।
  • बता दें पाउडर कपड़े पर मौजूद नमी और गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है, जिसकी वजह से यह बिना धुले साफ हो सकता है।
  • इस प्रोसेस को अपनाकर आप मफलर पर मौजूद गंदगी को हटा सकती हैं।
  • अगर आपके पास बेबी पाउडर नहीं है, तो आप कॉर्नस्टार्च पाउडर का भी उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-स्वेटर-शॉल पर निकले बबल्स को रिमूव करने में काम आ सकती हैं ये चीजें, पुराने से पुराना विंटर वियर दिख सकता है नए जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP