इन आदतों से व्यक्ति को लगता है गरुड़ दोष, हो जाता है कंगाल

आज हम आपको कुछ आदतें बताने जा रहे हैं जो अगर व्यक्ति में हो तो गरुड़ दोष लगता है जिससे कंगाली उत्पन्न होने लगती है।   

garuda story

Garud Dosha In Astrology: हिन्दू धर्म में कई तरह के दोषों का वर्णन मिलता है, जिनमें वास्तु दोष और ग्रह दोष मुख्य माने जाते हैं। ठीक वैसे ही गरुड़ दोष भी होता है जिसे बेहद घातक माना जाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार गरुड़ दोष व्यक्ति के भीतर मौजूद गलत आदतों के कारण उत्पन्न होता है। इस दोष के प्रभाव से व्यक्ति कंगाली और भारी आर्थिक तंगी तक भुगतने को मजबूर हो जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में।

पाठ-पूजा का गलत इस्तेमाल

kaun hein garud

पाठ-पूजा जीवनशैली का एक अभिन्न अंग माना जाता है। ऐसे में जो लोग पाठ-पूजा (पूजा-पाठ की इन चीजों का टूटना शुभ या अशुभ) करते हैं और फिर किसी के साथ गलत करने का विचार मन में लाते हैं उन्हें निश्चित तौर पर गरुड़ दोष लगता है। जो लोग किसी और को भगवान के नाम पर डराते हैं या पाठ-पूजा किसी दूसरे व्यक्ति के अनिष्ट की कामना के साथ करते हैं उसके घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है।

अहंकार से घिरे रहना

जो लोग किसी भी प्रकार का अहंकार मन में लाते हैं या उस अहंकार में डूबकर किसी अन्य का तिरस्कार करते हैं उन्हें गरुड़ दोष लगता है। पैसों को लेकर, पूजा-पाठ को लेकर, सुंदरता को लेकर या किसी भी प्रकार का अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है। गरुड़ दोष के कारण उस व्यक्ति के जीवन में घोर अंधेरा छा जाता है और उसका भविष्य बर्बादी की डगर पर आगे बढ़ता है।

garud dosh kya hota hai

किसी को दान न देना

अगर कोई व्यक्ति सक्षम है लेकिन उसके बाद भी किसी और की मदद करने में आनाकानी करता है तो उसे गरुड़ दोष लगता है। अन्न का भंडार होते हुए अन्न न दान करना, पैसों से मालामाल होते हुए किसी को पैसों से सहायता न करना आदि ये सभी आदतें गरुड़ दोष को पैदा करती हैं और इसी कारण से व्यक्ति की तरक्की (तरक्की पाने के उपाय) बुरी तरह रुक जाती है।

इसे जरूर पढ़ें:क्यों श्री कृष्ण ने भगवान शिव की नटराज उपाधि को लिया था छीन

किसी के प्रति दुर्भावना

garuda dosh ka mahatva

अगर कोई व्यक्ति किसी के प्रति दुर्भावना रखता है और अकारण ही किसी का अहित करने की सोचता है तो यह एक पाप है जो गरुड़ दोष को पैदा करता है। किसी के प्रति षड्यंत्र रचना या किसी को अपमानित करते रहना या किसी से कड़वे शब्द कहना भी गरुड़ दोष के अंतर्गत आता है। इस दोष के कारण भगवान विष्णु की कृपा कभी नहीं मिलती।

तो इन आदतों के कारन लगता है गरुड़ दोष। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Pinterest, Wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP