सपनों की एक अलग दुनिया होती है और उनका कुछ मतलब भी होता है। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि आपको जो भी कुछ सपने में दिखे उसके भविष्य के लिए कुछ संकेत हों, लेकिन कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जिनका आपके जीवन के लिए कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है।
सपने में मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना देता है ये संकेत
आपको कभी सपने में मंदिर की सीढ़ियां दिखाई दें या फिर आप इन सीढ़ियों में चढ़ते हुए खुद को देखते हैं तो ये आपके जीवन में लिए मिले-जुले संकेत देता है। आइए जानें ऐसे सपनों के मतलब के बारे में।
ये आपके आने वाले समय के लिए कुछ संकेत दे सकते हैं, या आपके बीते हुए समय की जानकारी दे सकते हैं। ज्योतिष और स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपनों से आपके जीवन में कई बार कुछ सकारात्मक या नकारात्मक संकेत मिल सकते हैं।
ऐसे ही सपनों में से एक है मंदिर का सपना। खासतौर पर अगर आप सपने में मंदिर की सीढ़ियां देखते हैं तो ये आपके लिए कुछ विशेष संकेत दे सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसे सपने से मिलने वाले संकेतों और इससे जुड़े मतलब के बारे में।
सपने में मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना
यदि आप सपने में किसी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए खुद को देखते हैं और आप उस मंदिर में असल जिंदगी में भी अक्सर जाते रहते हैं तो समझें कि ये सपना आपके लिए उन्नति का संकेत दे रहा है। ऐसा सपना आपको ये बताता है कि आप जल्द ही कोई बड़ा मुकाम हासिल करने वाले हैं।
सपने में मंदिर की सीढ़ियां देखना जीवन में उजले दृष्टिकोण का संकेत देता है। आप किसी आनंद, रुचि, शौक, गतिविधि और प्रगति का जल्द ही अनुभव कर सकते हैं। यह सपना गति और शक्ति को व्यक्त करता है।
इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों आता है मंदिर दर्शन का सपना? जानें क्या देता है संकेत
किसी अंजान मंदिर की सीढ़ियां देखना
यदि आप सपने में किसी ऐसे मंदिर की सीढ़ियां देखते हैं जो आपके लिए अंजान है तो समझें कि आपको अपने व्यवहार में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। ऐसा सपना आपको ये बताता है कि भविष्य में आपको हर एक काम और हर एक बात सोच समझकर करनी होगी जिससे कोई गलत प्रभाव न पड़ सके।
इस सपने का एक मतलब यह भी हो सकता है कि आप अत्यधिक भावनात्मक तनाव में हैं जिसका आपको पूरी ऊर्जा से सामना करने की जरूरत है। सपने में अंजान मंदिर की सीढ़ियों का सपना भावनाओं का एक रूपक है जिसे आपको नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
किसी महिला को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखना
यदि आप ऐसा कोई सपऐसे ना देखते हैं जिसमें कोई महिला मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती हुई दिख रही है तो आपके लिए ये शुभ संकेत हो सकता है। ऐसा सपना आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली का संकेत देता है।
यदि आप शादी के लिए सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश में हैं तो जल्द ही ये तलाश पूरी हो सकती है। इस सपने से एक संकेत यह भी मिलता है कि आपको किसी बड़े के निर्देशन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
सपने में मंदिर की सीढ़ियों से उतरना
यदि आपको कभी ऐसा सपना दिखे जिसमें आप मंदिर की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं तो समझें कि आपके जीवन में कोई ऐसा बदलाव आ सकता है जो आपकी प्रगति में बाधा बन सकता है। ऐसा संभव है कि आपको नौकरी या करियर में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े।
आइए में आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है और कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही लें। सीढ़ियां उतरने का सपना दरअसल किसी के लिए भी असफलता का संकेत हो सकता है। ऐसे किसी सपने से घबराएं नहीं बल्कि अपना कर्म करें और हमेशा सही का चुनाव करें।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में खुद को पूजा करते हुए देखने का क्या है मतलब
सपने में घुमावदार सीढ़ियां चढ़ना
यह एक संकेत है कि आप आध्यात्मिक विकास के रास्ते पर हैं। यह सपना आपकी ईश्वर भक्ति को दिखाता है और बताता है कि आपक किसी भी समय ईश्वर की भक्ति को ध्यान में रखते हैं। यह सपना आपको अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान केंद्रित करने का इशारा करता है।
सपने में मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने से लेकर उतरने तक के सपने अलग -अलग संकेत देते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि इन सपनों का मतलब हर एक के लिए समान हो, लेकिन कुछ लोगों के लिए से संकेत सही भी हो सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com , shutterstock.com