सपने में हाथों में मेहंदी लगाना देता है कुछ खास संकेत

हम सोते समय हो भी सपने देखते हैं उनके भविष्य के लिए कुछ मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। कई सपने हमारे वास्तविक जीवन के बारे में होते हैं और कुछ केवल हमारी कल्पना का परिणाम होते हैं। 

 

applying mehandi in dream meaning in hindi

सपने में दिखाई देने वाली कुछ बातों के अपने अलग मतलब होते हैं। कई बार हम ऐसी चीजें देखते हैं जो हमारे वास्तविक जीवन से जुड़ाव रखती हैं और कई सपने हमें अनायास ही आते हैं और नींद से जगाते हैं। ऐसे ही सपनों से आपके भविष्य के लिए कुछ संकेत मिल सकते हैं।

कई बार आपको कुछ ऐसे सपने दिखाई देते हैं जो आपकी शादी से या उसकी रस्मों से जुड़े होते हैं। ऐसे ही सपनों में से एक है हाथों में मेहंदी लगाने का सपना। जैसा कि मेहंदी लगाना आपके सौभाग्य से जुड़ा माना जाता है और इसका संबंध शादी की रस्मों से होता है। लेकिन क्या सपने में मेहंदी लगाना भी इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी जल्द शादी होने वाली है या फिर आपका वैवाहिक जीवन आगे सुखमय रहेगा? आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि ऐसे सपने का मतलब क्या हो सकता है और इससे जीवन में क्या संकेत मिलते हैं।

सपने में अपने हाथों में मेहंदी लगाने का मतलब

applying henna in dream meaning

सपने में यदि आप खुद को ही हाथों में मेहंदी लगाते हुए देखती हैं तो समझें कि आपकी कोई बड़ी इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। इसका तात्पर्य किसी ऐसी इच्छा से हो सकता है जिसका आपको काफी समय से इन्तजार है। ये आपके विवाह से जुड़ा हुआ भी हो सकता है और आपकी अच्छी नौकरी से भी जुड़ा हो सकता है। यह सपना आपके जीवन में भाग्य परिवर्तन के संकेत देता है।

इसे जरूर पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का क्या है मतलब

सपने में किसी करीबी के हाथों में मेहंदी लगाने का मतलब

यदि आपको कभी ऐसा सपना दिखता है जिसमें आप किसी करीबी के हाथ में मेहंदी लगा रही हैं तो समझें कि आप जल्द ही किसी समारोह में शामिल होने वाली हैं। ये सपना आपके किसी ख़ास की शादी या उससे जुड़ी रस्मों के बारे में भी संकेत देता है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको किसी समारोह में अपने लिए भी सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है।

सपने में मेहंदी रचे हाथों को देखने का मतलब

henna in dream meaning

अगर आपके सपनों में हाथों में मेहंदी लगे हाथ दिखें तो समझें कि आप खुश हैं इसका मतलब है कि आप असल जीवन में भी परिवार में जल्द ही किसी की शादी देखेंगी और आपको एक मनचाहा साथी मिलेगा, यह आपकी शादी या आपके रिश्ते के लिए संकेत देता है। ऐसा माना जाता है कि ये सपना आपके जीवन में खुशहाली का संकेत देता है और आने वाला समय आपके लिए उत्तम हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: कुंवारी लड़कियों को दिखे अपनी शादी का सपना तो जानें इसका मतलब

सपने में मेहंदी लगाकर हटाना

यदि आपको ऐसा सपना दिखे जिसमें आप मेहंदी लगाकर उसे हटा रही हैं और किसी बात से नाखुश हैं तो ये आपके वैवाहिक या प्रेम के रिश्ते में दरार के संकेत हो सकते हैं। ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको अपने साथी को ज्यादा समय देने की आवश्यकता है और आपको रिश्ते मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए।

ऐसा सपना हमेशा जीवनसाथी से खराब होते संकेतों की ओर इशारा नहीं करता है बल्कि किसी भी रिश्ते में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करता है।

सपने में शादी के जोड़े के साथ हाथों में मेहंदी लगाने का मतलब

what if we see mehndi in dreams

सपने में हाथों पर मेहंदी व्यक्तिगत विकास की तरफ इशारा करती है। अगर आप खुद को शादी के जोड़े में मेहंदी लगाते हुए देखती हैं और आप असल में शादीशुदा नहीं हैं तो ऐसा जरूरी नहीं है कि ये आपकी शादी का संकेत है।

ऐसा भी हो सकता है कि ये आपके जीवन में आने वाली किसी अन्य बड़ी खुशखबरी का संकेत हो। ऐसा भी हो सकता है कि आप कोई नई शुरुआत करने की इच्छा रखती हों और वो जल्द पूरी हो जाए। ये आपकी नई नौकरी की ओर भी इशारा करता है और इस्सके आपको शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

सपने में हाथों में मेहंदी लगाना आपके जीवन में मिले-जुले संकेत देता है। अक्सर आपको इसके शुभ फल दिखाई देते हैं। वैसे हमेशा ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए ये सपना एक जैसे परिणाम दे, लेकिन कई लोगों के जीवन में इस सपने से फल मिल सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP