अगर कंपनी TDS काटती है, तो क्या ITR फाइल करना है जरूरी? जान लीजिए नियम

अगर आपकी कंपनी आपकी सैलरी से TDS काट रही है, तो भी आपको इनकम लेवल, एडिशनल इनकम और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स के आधार पर ITR दाखिल करना जरूरी है। 
do you need to file itr if your company deducts tds know the rules and regulations

भारत में कई सैलरीड एम्पलाई यह मानते हैं कि अगर उनकी कंपनी ने उनकी सैलरी से TDS काट लिया है, तो उन्हें ITR दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यह गलतधारणा है। आपको बता दें कि TDS केवल एक एडवांस टैक्स कलेक्शन मैकेनिज्म है, जिससे सरकार को पहले ही कर का एक हिस्सा मिल जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी आयकर रिटर्न दाखिल करने की जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि क्या TDS कटने के बाद भी ITR दाखिल करना अनिवार्य है?

TDS क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? (What Is TDS And Its Purpose)

Tax Deducted at Source यानी TDS एक टैक्स कलेक्शन सिस्टम है, जिसके तहत जब कोई कंपनी अपने कर्मचारी को वेतन देता है, तो वह पहले से निर्धारित दर के अनुसार टैक्स काट लेती है। फिर, TDS अमाउंट को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमा कर दिया जाता है। TDS सरकार को एक स्थिर रेवेन्यू फ्लो सुनिश्चित करता है और टैक्स चोरी की संभावनाओं को कम करता है। हालांकि, ITR दाखिल करना एक अलग कानूनी प्रक्रिया है, जो आपके कुल सालाना आय, निवेश और अन्य ट्रांजेक्शन्स पर निर्भर करता है।

अगर TDS कटा है तो ITR कैसे दाखिल करें?(How To File ITR If TDS Is Deducted)

the-concept-of-tds-on-salary

  • अगर आपकी कंपनी ने आपकी सैलरी से TDS काटा है, तो आपको अभी भी ITR फाइल करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • आपकी कंपनी आपको फॉर्म 16 जारी करती है, जिसमें आपकी टोटल इनकम, टैक्स और काटे गए TDS का विवरण होता है। इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह से जांच लें।
  • फॉर्म 26AS एक टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट है, जिसमें आपके वेतन और अन्य स्रोतों पर काटे गए TDS का विवरण होता है। इसे आयकर विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करें और सुनिश्चित करें कि इसमें सही जानकारी दर्ज है।
  • ITR दाखिल करने से पहले, अपनी टोटल इनकम का पता लगाना जरूरी है। इसमें सैलरी, किराए से इनकम, बैंक इंटरेस्ट, कैपिटल गेन्स और दूसरे इनकम सोर्स को शामिल करें।
  • अगर आपने धारा 80C, 80D, 80G जैसे डिडक्शन्स का लाभ लिया है, तो टैक्स छूट कम हो सकती है। अगर पहले से अधिक टैक्स कट चुका है, तो आपको रिफंड भी मिल सकता है।
  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाएं और अपनी लॉगिन आईडी से लॉग इन करें। फिर सही ITR फॉर्म चुनकर ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करें। ITR फाइल करने के बाद, इसे E-Verify करना आवश्यक है।

ITR दाखिल नहीं करने पर क्या होगा?(What Will Happen If ITR Is Not Filed)

अगर आपकी इनकम ITR दाखिल करने के क्राइटेरिया में आती है और फिर भी आप इसे फाइल नहीं करते हैं, तो आपको विभिन्न दंडों और कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

सेक्शन 234F-लेट फीस लगेगी

अगर आप 31 जुलाई तक ITR दाखिल नहीं करते हैं, तो धारा 234F के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है। 5 लाख रुपये से अधिक की आय होने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और 5 लाख रुपये से कम आय होने पर 1,000 रुपये तक का देरी शुल्क लग सकता है।

धारा 234A- टैक्स पर ब्याज देना होगा

अगर बकाया टैक्स है और ITR समय पर दाखिल नहीं किया, तो 1% मासिक ब्याज लगेगा जब तक कि आप पूरा टैक्स जमा नहीं कर देते।

धारा 276CC

अगर आप बार-बार ITR दाखिल न करने की अनदेखी करते हैं, तो टैक्स चोरी की गई राशि 25 लाख से अधिक होने पर धारा 276CC के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है। आपको कम से कम 6 महीने की जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर टैक्स चोरी की राशि 25 लाख से कम है, तो आपको 3 महीने की जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है।

ITR नहीं भरने से आपको बैंक लोन अप्रूवल में, वीजा अवेदन में और प्रॉपर्टी खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Frequently Asked Questions (FAQ):

Is ITR mandatory after TDS deduction

प्रश्न- अगर मेरी कंपनी TDS काट रही है, तो क्या मुझे ITR फाइल करने की जरूरत है?

जी हां, भले ही आपकी कंपनी आपकी सैलरी से TDS काट रही हो, फिर भी आपको ITR दाखिल करना जरूरी है। अगर आपकी कुल इनकम Basic Exemption Limit से ज्यादा है।

प्रश्न- क्या TDS फाइनल टैक्स लाइबिलिटी है?

नहीं, TDS केवल एडवांस टैक्स डिडक्शन है। सभी इनकम सोर्स, छूट और कटौतियों पर विचार करने के बाद आपकी फाइनल टैक्स लाइबिलिटी ज्यादा या कम हो सकती है। अगर ज्यादा TDS काटा गया है, तो आप टैक्स रिफंड के लिए पात्र हो सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP