herzindagi
do these remedies on tuesday to get lord hanuman blessings

Tuesday Remedies: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये 3 उपाय, बन सकते हैं बिगड़े काम

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो इस दिन कुछ ऐसे खास उपाय हैं। जिससे लाभ हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-15, 12:44 IST

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है, जो शक्ति, भक्ति और साहस के प्रतीक हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित है। मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। इसलिए, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति में इन गुणों का विकास होता है। मंगलवार का दिन नए कार्यों की शुरुआत के लिए भी शुभ माना जाता है। इस दिन किए गए कार्य सफल होते हैं और उनमें आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। अब ऐसे में मंगलवार के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से जातक के सभी बिगड़े काम बनने लग जाएंगे। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं

hanuman ji

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। चोला का अर्थ है वस्त्र। हनुमान जी को चोला चढ़ाने का अर्थ है उन्हें वस्त्र अर्पित करना। मान्यता है कि हनुमान जी को चोला चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने का विशेष महत्व है। मंगलवार के दिन चोला चढ़ाने से मंगल दोष शांत होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने चोला रखें। चोला को हनुमान जी के मंत्रों का जाप करते हुए अर्पित करें। हनुमान जी को धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें।

मंगलवार के दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। यह दिन उनकी पूजा-अर्चना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के मन को शांति मिलती है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

इसे जरूर पढ़ें -  हनुमान जी के जीवन से जुड़े इन 8 रहस्यों के बारे में कितना जानते हैं आप

मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने जलाएं चमेली का तेल

lighting-four-faced-lamp-in-front-of-lord-hanuman-benefits

मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाने का बहुत महत्व है। चमेली के तेल का दीपक जलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि चमेली के तेल का दीपक जलाने से शत्रुओं का नाश होता है। चमेली के तेल का दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में या घर में उनकी प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

इसे जरूर पढ़ें -  Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।