पुराने कार्ड बोर्ड बॉक्स को बेकार समझकर फेंके नहीं, इस तरह इस्तेमाल में लाएं

सामान की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले कार्डबोर्ड बॉक्स को बेकार समझकर फेंकने के बजाय इन 5 तरीकों से इस्तेमाल में लाएं।

diy cardboard boxes repurpose main

अक्सर घर पर आने वाला ज्यादातर नया सामान कार्डबोर्ड की पैकिंग में आता है। कहीं शिफ्ट करना हो या फिर एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर हुआ हो, तो भी सारा सामान आमतौर पर कार्डबोर्ड बॉक्स में ही जाता है। जब घर पर ये कार्ड बोर्ड के डिब्बे इकट्ठे हो जाते हैं, तो ये स्टोर रूम में ज्यादातर बेकार ही पड़े रहते हैं या फिर रद्दी वाले को दे दिए जाते हैं। अगर आप घर पर पड़े इन कार्डबोर्ड बॉक्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल में लाना चाहती हैं तो इन 5 तरह से उनका अच्छा यूज कर सकती हैं।

बनाएं शू रैक

diy cardboard boxes shoe rack

घर में अक्सर जूते और चप्पल यहां-वहां पड़े रहते हैं। इसकी वजह से घर में न सिर्फ धूल मिट्टी आती है, बल्कि घर बेतरतीब भी नजर आता है। जूते-चप्पलों के लिए आने वाले रेडीमेड शू रैक में भी अक्सर इन्हें ऑर्गेनाइज तरीके से रखा नहीं जा पाता। अक्सर देखा जाता है कि शू रैक में भी जूते-चप्पल एक के ऊपर एक पड़े रहते हैं। अगर आप अपने जूते-चप्पलों को सही क्रम में एक साथ रखना चाहती हैं और घर को साफ सुथरा भी बनाए रखना चाहती हैं तो कार्डबोर्ड बॉक्स से कुछ इस तरह का डिजाइन तैयार कर सकती हैं। यह रैक आपके जूते-चप्पलों को ऑर्गेनाइज करने के साथ घर के डेकोर को भी खूबसूरत बनाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से इस तरह आसानी से हैंडवॉश बनाएं

किचन के सामान करें अरेंज

diy cardboard boxes kitchen organiser

किचन में ढेर सारे सामान इस्तेमाल होने की वजह से अक्सर उन्हें खोजने में परेशानी होती है। अगर आप कार्डबोर्ड बॉक्सेस को किचन का सामान ऑर्गेनाइज करने के लिए इस्तेमाल करें तो इससे उनका अच्छा यूज़ किया जा सकता है। इससे आपको किचन का सामान व्यवस्थित तरीके से रखने में काफी मदद मिलेगी। कार्डबोर्ड बॉक्सेस को खूबसूरत तरीके से सजा कर आप अपने किचन को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो किचन के डिब्बों के आकार के हिसाब से कार्ड बोर्ड बॉक्स में सेक्शन बना सकती हैं और सामान को छांटकर रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: पुरानी कांच की बोतलों से इस तरह बढ़ाएं घर की खूबसूरती

बनाएं पेट हाउस

diy cardboard boxes for pets

अगर आपके घर में प्यारा सा पेट है, तो उसके लिए भी आप कार्डबोर्ड से प्यारा सा घर बना सकती हैं। चाहे झोपड़ी के लुक वाला घर बनाना हो या फिर कोई और पैटर्न, आप अपनी क्रिएटिविटी का यूज करते हुए अपने पेट के लिए प्यारा सा घर डिजाइन कर सकती हैं और उसे अपने मनचाहे तरीके से सजा भी सकती हैं। पेट को भी आपका यह तोहफा काफी अच्छा लगेगा।

कलरफुल टेप्स के लिए बनाएं ऑर्गेनाइजर

tape organiser diy cardboard boxes

अगर आपको क्राफ्ट का शौक है और आपके घर में मल्टिपल कलर के टेप पड़े हैं तो आप इन्हें कार्डबोर्ड बॉक्स में ऑर्गेनाइज करके रख सकती हैं। इससे आपको क्राफ्ट और डेकोरेशन से जुड़े काम करने के लिए कलरफुल टेप घर में यहां-वहां खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सारे बड़े-छोटे टेप एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएंगे।

घर का सामान करें अरेंज

diy cardboard boxes to use

घर में अक्सर औजारों से लेकर छोटे-छोटे कई तरह के सामान होते हैं, जिन्हें अलग-अलग सेक्शन में रखने की जरूरत होती है। एक साथ रख देने पर इन्हें छांटना काफी मुश्किल हो जाता है। बिजली के तार, औजार, खेल-खिलौने, कपड़े आदि अलग-अलग कार्डबोर्ड बॉक्सेस में अरेंज करके रख सकती हैं। इन बॉक्स इसको आप मनचाहे तरीके से सजा सकती हैं। आप चाहें तो इन पर रंग-बिरंगे पेपर चिपका सकती है, जिससे इनका लुक और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा।

Image Courtesy: cdn-fastly.hometalk.com, packagingservicesblog.files

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP