आपके घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है, लेकिन हम अक्सर काम की चीजों को भी बेकार समझ कर फेंक देते हैं। जरूरी नहीं है कि आपने किसी चीज को जिस काम के लिए खरीदा है उसे बस 1 ही काम के लिए यूज किया जाए। जैसे आप घर की सफाई के लिए झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन पुरानी हो जाने के बाद फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप पुरानी झाड़ू को कैसे भी यूज कर सकते हैं।
बनाएं नयी झाड़ू
बहुत बार झाड़ू पुरानी हो जाने के बाद टूट जाती है। पानी में गीला हो जाने की वजह से भी यह समस्या सामने आती है। ऐसी परिस्थिति में सही तरीका यही है कि आप 1 से 2 पुरानी झाड़ू को जोड़कर नयी झाड़ू तैयार कर लें। इससे आपकी पुरानी झाड़ू यूज भी हो जाएगी और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
बनाएं फ्लावर पॉट
पुरानी झाड़ू की सीक का इस्तेमाल करके आप फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। आपको बस झाड़ू की सीक को फ्लावर पॉट के आकार जितना काटना है। अब एक गत्ता लें और उस पर झाड़ू की सीक को चिपका दें। फ्लावर पॉट जैसे आकार दे देने के बाद आपका पॉट तैयार हो जाएगा।
करें पंखे की सफाई
पंखें और घर के किसी भी हिस्से में लगे जालों को साफ करने के लिए पुरानी फूल झाड़ू का इस्तेमाल करें। नयी फूल झाड़ू से इन सभी हिस्सों की सफाई करने पर आपके झाड़ू खराब हो सकती है इसलिए आप पुरानी झाड़ू से ही यह सारे कार्य करें।
बनाएं गार्डन की बाउंड्री
पुरानी झाड़ू से आप गार्डन की बाउंडरी भी बना सकते हैं। अक्सर घर के गार्डन में छोटे-मोटे जानवर आ जाते हैं जिनसे पौधों को बचाने के लिए आप झाड़ू की सीक को बाउंड्री की तरह यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःपुरानी शॉल को किया जा सकता है दोबारा इस्तेमाल, जानें कैसे
यह थे पुरानी झाड़ू को यूज करने के ट्रिक। अगर आप इसके अलावा घर की किसी और चीज को रियूज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi, Youtube (Grab)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों