बस चंद दिन ही बचे हुए हैं दिवाली का त्योहार आने में। इस साल 14 नवंबर को पूरे देश में दिवाली धूम-धाम से मनाया जायेगा। इस पावन और खुशी के त्योहार का इंतजार सभी को रहता है। इस दिन विधिवत माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, और फिर हर घर में शुरू हो जाता है धूम-धड़ाके वाला त्योहार 'दिवाली'। दिवाली के दिन पर घर-परिवार के प्रियजनों को शुभकामनाएं दी जाती हैं। इस खास मौके पर जीवन में खास जगह रखने वालों करीबी रिश्तेदारों के साथ दोस्तों का भी ख्याल रखा जाएं तो दिवाली का त्योहार और भी अच्छा लगने लगता है। हालांकि, सब के घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं तो नहीं दिया सकता है। लेकिन, आजकल हर उत्सव में और खुशी के मौके पर वॉट्सऐप, फेसबुक आदि पर संदेश भेजने का प्रचलन हो गया है। अगर इस दिवाली आप भी अपने करीबी प्रियजनों को दिवाली की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम के द्वारा संदेश भेजना चाहती हैं, तो आप इन संदेश को भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दें सकती हैं।
1. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोना-चांदी से भर जाए आपका घर बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दीपावली
2. दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो, पटाख़ों की गूंज से आसमान रौशन हो,
ऐसे झूम के आये यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
3. झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दिवाली आपके घर आंगन में,
धन-धान्य, सुख-समृद्धि और ईश्वर का आशीर्वाद लेकर आएं।
इसे भी पढ़ें: इन रेसिपीज से दिवाली को बनाएं खास, हर किसी को आएगी पसंद
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
4. रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैया, श्री साम आएं,
हर शहर और गांव लगे अयोध्या हो, और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं।
शुभकामनाएं दिवाली की
5. तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाएं, सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आएं,
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन, अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन,
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए, तू जगमगाएं ये तेरा दीप जगमगाएं।
दिवाली की शुभकामनाएं
6. दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का पावन त्यौहार।
इसे भी पढ़ें: Diwali 2020: दिवाली पूजा से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
7. मैं माचिस और तुम पटाखा,
अगर दोनों मिल जाए तो
डबल धमाका।
Happy diwali
8. धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार, खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी करे सत्कार, आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
9. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दिवाली मनाना।
दिवाली की शुभकामनाएं
10. आप हमारे दिल मे रहते हैं, तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं,
हमसे पहले कोई विश न कर दें आपको, इसलिए एडवांस में दिवाली विश करते हैं।
दिवाली की शुभकामनाएं
11. दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
शुभ दीवाली
12. दीए की रोशनी से,सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो,वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@theentrepreneurfund.com,cdn.dnaindia.com,assets.seniority.in)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।