रामनगरी अयोध्या श्रीराम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त को हो रहा है। पिछले कई महीनों से जो तैयारी चल रही थी वो अब पूरी हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन और आधारशिला रखते ही इस मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा। भूमि पूजन में जहां राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी, वहीं इस शिलान्यास में कुछ गिने-चुने ही नेता और साधु-संत ही रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए निमंत्रण पत्र को भी सुरक्षा कोड के साथ हाईटेक बनाया गया है। इस मौके पर देशभर के 135 विशिष्ट साधु और संतो के साथ कार्यक्रम में मात्र 175 विशेष अतिथियों को ही शामिल होने का आमंत्रण पत्र भेजा गया है। वहीं श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश के कई राज्यों से विशेष भेंट भी भेजी गई है। भूमि पूजन में और क्या-क्या खास बाते हैं और सबसे अधिक किस चीज को लेकर चर्चा हो रही है चलिए जानते हैं।
हाईटेक निमंत्रण पत्र
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि आमंत्रण पत्र ही भूमि पूजन परिसर के लिए प्रवेश पत्र है। आगे बताया गया है कि इस आमंत्रण पत्र पर सुरक्षा को देखते हुए एक बार कोड लगाया गया है, जो मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए लगाया गया है, जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति एक बार अंदर आने के बाद बहार जा कर फिर से अंदर आना चाहे तो वो प्रवेश नहीं कर सकता। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही सभी अतिथियों को आने के लिए निवेदन किया गया है। वहीं इस शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संघचालक मोहन भागवत को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें:इंडिया में ही नहीं विदेशों के भी हर कोने में बसते हैं भगवान शिव
101 जगहों से मिट्टी और जल
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से कुछ ना कुछ विशेष सौगात भेजी गई है। कहा जा रहा है कि बिहार से 101 जगहों की मिट्टी और जल को मंदिर के भूमि पूजन के लिए भेजा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के चंपारण जिले में वाल्मिकी नगर एक जगह है ,जिसके बारे में कहा जाता है कि माता सीता यहीं अपने बेटे लव और कुश के साथ रहती थी। यहां से भी अयोध्या में राम मंदिर मिर्माण के लिए मिट्टी भेजी गई है। वहीं बिहार के सीतामढ़ी से भी मिट्टी भेजी गई है।
उत्तराखंड से मिट्टी और जल
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.
Here are some photos of the proposed model.
जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2
देव भूमि उत्तराखंड से भी राम मंदिर के निर्माण के लिए चारों धाम से मिट्टी और जल मंदिर के ट्रस्ट को सौंपा गया है। धार्मिक नदी से जल और रेत भूमि पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा।
राम मंदिर मॉडल
पिछले दो-तीन दिन से सोशल मिडिया पर अयोध्या राम मंदिर मॉडल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि मुख्या मंदिर में गुंबदों की संख्या 5 है और इसकी ऊंचाई लगभग 161 फिट है। इसके अलावा इस भवन में लगभग 16 मूर्तियां होंगी। इसके अलावा गर्भगृह के आसपास 5 बड़े-बड़े गुंबद होंगे। मंदिर के परिसर में बागवानी से साथ-साथ पार्किंग और सैलानियों के घूमने-फिरने के लिए कई छोटे-छोटे पार्क भी इस मॉडल में है ऐसा बताया जा रहा है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मॉडल को शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें:ईश्वर पर है अटूट विश्वास तो मंदिरों से जुड़े इन रोचक सवालों का दें जवाब
इस समय है मुहूर्त
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2020
खबरों के मुताबिक भूमि पूजन के लिए जो मुहूर्त निकला गया है वो 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड का है। वहीं इस पूजा के लिए वाराणसी और देश के कई अन्य दूसरी जगहों से भी विशिष्ट पंडितों को अयोध्या बुलाया गया है।
9 नवंबर 2019
आपको याद होगा कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने 9 नवंबर 2019 को फैसले में बाबरी मस्जिद की विवादित 2.77 एकड़ की जमीन श्रीराम जन्मभूमि को देने का फैसला दिया था। वहीं इस फैसले में मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1992 से बाबरी मस्जिद गिरा दिया गया था जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में था।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image credit:(@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra,twitter,)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों