दिवाली पर मात्र 500 रुपये में कैसे सजाएं अपना घर, जानें किन डेकोरेशन आइटम्स से सुंदर लगेगा आपका आशियाना

दिवाली पर अपने घर का आंगन, हॉल, सोफा और डाइनिंग रूम कैसे सजाएं, समझ नहीं आ रहा है, तो सबसे पहले अपना बजट डिसाइड कर लें। पहले आप उन चीजों के बारे में सोचें, जो आपके घर को सुंदर लुक दे सकता है।
diwali decoration ideas and items in rs 500 budget

दिवाली आने से पहले ही लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। यह भारत का ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग खुशियां मनाते हैं। दिवाली जैसा त्योहार देश में एक उत्साह का स्रोत है। दिवाली के त्योहार के समय मन जितना उत्साहित रहता है, उतना उत्साह आपको किसी और त्योहार में नहीं आएगा। दिवाली से एक हफ्ता पहले लोग खरीदारी की लिस्ट बनाने लगते हैं।

ये खरीदारी खाने-पीने से ज्यादा घर की सजावट की होती है। दिवाली पर लोग किस तरह अपने घर को कम बजट में सजा सकें, इसके लिए लोग तरह-तरह के टिप्स जानने की कोशिश करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर सजाने के कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका हर एक कमरा दिवाली पर सुंदर लगेगा।

दिवाली पर 100 रुपये में सजाएं घर की खिड़कियां (Diwali Decoration Ideas)

Diwali Decoration Ideas

दिवाली पर घर की सजावट मेंरूम की खिड़की कमरे का लुक बदल सकती है। अगआप अपने रूम की खिड़की सजाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है पर्दे, लेकिन मार्केट में अगर आप पर्दे खरीदने गए, तो आपको 500 रुपये से कम में अच्छे पर्द नहीं मिलने वाले। इसलिए इससे अच्छा है कि आप घर की खिड़कियों को लाइटों से सजा दें। लाइटों के साथ आप खिड़कियों पर रिबन और फूलों-पत्तों वाले और मोतियों वाली झालर भी ला सकते हैं।

  • मार्केट में आपको पतले-पतले झालर 100 रुपये में आसानी से बहुत सारे मिल जाएंगे।
  • अगर आप 100 रुपये झालरों पर नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप कागज वाले रिबन लेकर खिड़की को लाइटों से सजा दें। ऐसा करने पर आपको पर्दों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
  • खिड़की के लिए आपको ज्यादा लड़ियों की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी।

दिवाली पर दरवाजों की सजावट सस्ते में कैसे करें (Diwali Room Decoration Ideas)

Diwali Room Decoration Idea

दरवाजों की सजावट के लिए भी आपको 100 रुपका बजट रखना चाहिए। सबसे पहले आप दरवाजों पर सुंदर तोरण लगाएं। अगर आप तोरण खरीदने पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप पत्तों और फूलों से घर पर ही तोरण तैयार कर लें। इससे आपको मार्केट से नकली तोरण खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके गार्डन में फूल नहीं है, तो आप पत्तों से भी सजावट कर सकते हैं। दरवाजों के लिए आप लंबे-लंबे पत्तों वाले तोरण बनाएं और इसे ऊपर से सजा दें। पत्ते तो आप घर के बाहर कहीं से भी फ्री में तोड़ सकते हैं।

कमरे में बनाएं सुंदर रंगोली (Diwali Simple Decoration Ideas)

Diwali Simple Decoration Ideas

रंगोल बनाने में भी आपका 100 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं आने वाला है। आप रंगोली डिजाइन बनाने के बाद इसे दीयों से सजा लें। इससे कमरे में रोशनी हो जाएगी और आपको लाइट जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खिड़की पर लगीं लड़ियों और रिबन के साथ दीपक की रोशनी आपके कमरे को भरपूर रोशनी से भर देगी।

इसे भी पढ़ें- Diwali Living Room Decoration: घर आए मेहमान भी निहारते रह जाएंगे आपका लिविंग रूम, अगर आप दिवाली पर ऐसे करेंगी कमरे की सजावट

दिवाली पर घर का टेबल कैसे सजाएं (Diwali Decoration Ideas in Budget)

Diwali Decoration Ideas in budget

इसके लिए आपको मार्केट से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर फ्लावर वास भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप घर में खराब कांच की और प्लास्टिक बोतल को सजाकर इसमें लड़ीयां डालकर सजा सकते हैं। इसके अलावा टेबल को सजाने के लिए आप थाली और परात का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले आप थाली में पानी भरें और इसमें प्लास्टिक वाले दीपक और फूल डालकर भर दें। यह कम बजट में टेबल सजाने का आसान तरीका है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP