दिवाली का त्योहार आने वाला है। रोशनी के इस त्योहार में घर और दिल का हर कोना जगमगा जाता है। इस त्योहार को खास बनाने के लिए हम सारे जतन करते हैं। किसी भी त्योहार और खासकर दिवाली के मौके पर घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर हम घर के हर कोने को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं। दिवाली की सफाई कई बार किसी टास्क से कम नहीं होती है और ऐसा इसलिए कि इस मौके पर हम घर के किसी भी कोने में गंदगी नहीं रहने देना चाहते हैं, जो कि सही भी है। इसके साथ ही, घर की सजावट के लिए भी हम नए-नए तरीके अपनाते हैं। घर के गेट से लेकर हॉल, पूजाघर और कमरों तक, घर के हर हिस्से को साफ करना, सजाना और संवारना हम सभी चाहते हैं। इसके लिए आप कुछ आसान हैक्स को अपना सकती हैं। अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगी, तो दिवाली पर आपका घर इतना खूबसूरत लगेगा कि हर किसी के मुंह से वाह निकलेगा!
फूलों से बनाएं रंगोली
अगर आप घर को इस बार कुछ अलग तरीके से सजाना चाहते हैं, तो रंगों की जगह फूलों से रंगोली बनाएं। इससे आपका घर और भी खूबसूरत लगेगा। यह रंगों की तुलना में जल्दी बन जाएगी और इसमें आपका टाइम भी कम जाएगा। आप गुलाब, गेंदे और अलग-अलग तरह के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप इसे और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो फूलों को घर की सजावट के हिसाब से चुन सकती हैं।
टू-डू लिस्ट बनाएं
यह आपको बचकाना लग सकता है, लेकिन यह बहुत जरूरी है। सफाई करने और घर को सजाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप एक लिस्ट बनाएं और इसमें ज्यादा प्रॉयरिटी से कम प्रॉयरिटी के ऑर्डर में लिखें कि आपको क्या-क्या और कैसे-कैसे करना है। इस लिस्ट को आप सफाई और सजावट शुरू करने से पहले बनाएं, ताकि आपको काम में आसानी हो।
मेन गेट को सजाना है बहुत जरूरी
आपकी लिस्ट में यह सबसे ऊपर होना चाहिए। घर की सफाई करने के बाद, जब आप सजावट करना शुरू करें, तो मेन गेट को सबसे पहले डेकोरेट करें। मेन गेट को डेकोरेट करने का मतलब सिर्फ दरवाजे पर फूलों को टांगना नहीं है। इसके साथ ही, आपके गेट के पास जो एरिया है, उसे अच्छे से डेकोरेट करें। आप डेकोरेशन पीस, हैंगिंग आइटम्स और भी कई चीजें यूज कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें-Diwali Light Hacks: लड़ियां लगाते वक्त आपस में उलझ जाते हैं तार, ये हैक्स करेंगे दिवाली लाइट लगाने में मदद
काम करने का पैटर्न डिसाइड करें
इसका मतलब यह है कि अगर आप परदे बदल रही हैं, तो एक साथ पूरे घर के परदे बदलें, अगर बेडशीट बदल रही हैं, तो सारी बेडशीट निकालकर एक साथ बदलें। इसके बाद, सजावट में भी कैंडल्स, फ्लॉवर, डेकोरेटिव आइटम्स जिनका भी इस्तेमाल कर रही हैं, वो एक पैटर्न में करें। इससे काम आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर सीढ़ियों की सजावट करते समय खतरा ना लें मोल, मोमतबत्ती-दीपक से नहीं...इन चीजों से दे सकती हैं आकर्षक लुक
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों