Diwali Light Hacks: लड़ियां लगाते वक्त आपस में उलझ जाते हैं तार, ये हैक्स करेंगे दिवाली लाइट लगाने में मदद

दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है। घर को रोशन करने के लिए हम सभी तरह की लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लाइट्स लगाते समय तार उलझ जाते हैं, जिससे सजावट में बाधा आती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स जो दिवाली लाइट्स लगाते समय तारों को उलझने से बचाएंगे।
diwali light

Diwali Jhalar Light: दिवाली के मौके पर सजावट के लिए हम सभी झालर लाइट या दीवाली लाइट का इस्तेमाल है, जिससे पूरा घर रोशनी से भर जाता है। झालर लगाते वक्त अक्सर इनके तार एक-दूसरे से फंस जाते है, जिस वजह से इन्हें दीवारों और छत पर लगा पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग गुस्से में बीच में लाइट लगाना छोड़ देते हैं। अगर आप भी धनतेरस पर अपने घर में लाइट लगाने का प्लान कर रही हैं, तो यहां आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना लाइटों के उलझें इन्हें आसानी से दीवारों पर लगा सकती हैं।

दिवाली लाइट को उलझने से कैसे बचाएं?

तारों को लगाने से पहले सुलझा लें

How to prevent diwali lights from getting tangled at home

कई बार लोग बॉक्स से लाइट को निकाल कर तुरंत लगाना शुरू कर देते हैं। अब ऐसे में पहले से उलझी हुई लाइटे दिक्कत देने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए लाइट्स लगाने से पहले तारों को एक जगह पर बिछाकर अच्छे से सुलझा लें। आप एक बड़े कार्डबोर्ड या टेबल पर तारों को फैलाकर धीरे-धीरे सुलझा सकते हैं। इसके अलावा लाइट्स को कार्डबोर्ड के छोटे कटिंग पर लपेट कर इस्तेमाल करें।

टंगल फ्री लाइट्स चुनें

आजकल बाजार में अलग-अलग प्रकार टंगल फ्री लाइट्स उपलब्ध हैं। इन लाइट्स में तारों को विशेष तरीके से डिजाइन किया जाता है, जिससे ये आसानी से उलझते नहीं हैं। इससे आप इन लाइट्स की मदद से आसानी से घर को सजा सकती हैं।

टाई रैप्स का इस्तेमाल करें

How to prevent diwali lights from getting tangled

अगर आप कम समय में लाइट्स को लगाना चाहती हैं, तो तारों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांधने के लिए टाई रैप्स का इस्तेमाल करें। इससे तारों के उलझने का खतरा कम हो जाएगा और आप बिना परेशानी के घर को सजा सकती हैं।

टेप का इस्तेमाल करें

हम सभी के घर में सेलो टेप मौजूद होता है। ऐसे में जब आप लाइट्स से घर को सजा रही हैं, तो तारों को टेप से चिपकाकर एक साथ रखें।इससे तारों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और ये उलझने से बच जाएंगे।

लाइट्स को व्यवस्थित तरीके से लगाएं

how to store christmas lights tangle-free

  • लाइट्स को लगाते समय ध्यान रखें कि तार एक-दूसरे के ऊपर न पड़ें।
  • तारों को दीवार या किसी अन्य सतह पर चिपकाने के लिए टेप या क्लिप का इस्तेमाल करें।
  • लगाते समय लाइट्स को चेक करें और अगर कोई तार टूटा हुआ या उलझा हुआ है तो उसे ठीक कर लें।

इसे भी पढ़ें-इन Diwali Decor Items के साथ सजाएंगें अपना आशियाना तो बजट में ही मिलेगा खूबसूरत लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP