Diwali Jhalar Light: दिवाली के मौके पर सजावट के लिए हम सभी झालर लाइट या दीवाली लाइट का इस्तेमाल है, जिससे पूरा घर रोशनी से भर जाता है। झालर लगाते वक्त अक्सर इनके तार एक-दूसरे से फंस जाते है, जिस वजह से इन्हें दीवारों और छत पर लगा पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग गुस्से में बीच में लाइट लगाना छोड़ देते हैं। अगर आप भी धनतेरस पर अपने घर में लाइट लगाने का प्लान कर रही हैं, तो यहां आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना लाइटों के उलझें इन्हें आसानी से दीवारों पर लगा सकती हैं।
कई बार लोग बॉक्स से लाइट को निकाल कर तुरंत लगाना शुरू कर देते हैं। अब ऐसे में पहले से उलझी हुई लाइटे दिक्कत देने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए लाइट्स लगाने से पहले तारों को एक जगह पर बिछाकर अच्छे से सुलझा लें। आप एक बड़े कार्डबोर्ड या टेबल पर तारों को फैलाकर धीरे-धीरे सुलझा सकते हैं। इसके अलावा लाइट्स को कार्डबोर्ड के छोटे कटिंग पर लपेट कर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-Diwali Water Candle: घर पर सस्ते में बना सकती हैं पानी में तैरने वाली मोमबत्ती, जगमगा उठेगा कमरा
आजकल बाजार में अलग-अलग प्रकार टंगल फ्री लाइट्स उपलब्ध हैं। इन लाइट्स में तारों को विशेष तरीके से डिजाइन किया जाता है, जिससे ये आसानी से उलझते नहीं हैं। इससे आप इन लाइट्स की मदद से आसानी से घर को सजा सकती हैं।
अगर आप कम समय में लाइट्स को लगाना चाहती हैं, तो तारों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांधने के लिए टाई रैप्स का इस्तेमाल करें। इससे तारों के उलझने का खतरा कम हो जाएगा और आप बिना परेशानी के घर को सजा सकती हैं।
हम सभी के घर में सेलो टेप मौजूद होता है। ऐसे में जब आप लाइट्स से घर को सजा रही हैं, तो तारों को टेप से चिपकाकर एक साथ रखें।इससे तारों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और ये उलझने से बच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-इन Diwali Decor Items के साथ सजाएंगें अपना आशियाना तो बजट में ही मिलेगा खूबसूरत लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।