Diwali Living Room Decoration: घर आए मेहमान भी निहारते रह जाएंगे आपका लिविंग रूम, अगर आप दिवाली पर ऐसे करेंगी कमरे की सजावट

दिवाली के त्योहार पर मेहमानों का स्वागत करने के लिए अगर आप अपने लिविंग रूम को खूबसूरती से सजाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल से मदद ले सकती हैं। यहां हम आपक लिविंग रूम सजाने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं। आइए जानते हैं..
Diwali 2024 Living Room Decoration Ideas

दिवाली का त्योहार देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली 31 अक्तूबर को है, जिसमें अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। इस खास मौके पर लोग अपने घर को रंगोली, लाइट, दीये और फूलों से बेहद खूबसूरत तरीके से सजाते हैं। इस दिन घरों में दोस्त-रिश्तेदार भी दिवाली की बधाई देने घर आते हैं। ऐसे में, अगर आप अपने लिविंग रूम को सजाने के कुछ तरीके ढूंढ रही हैं, तो चलिए आज हम आपकी मदद करेंगे। यहां हम लिविंग रूम को फूलों और लाइट-बत्ती से सजाने के कुछ तरीके बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप अपने कमरे को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। साथ ही, इसे दिवाली पर सजा देख आपके मेहमान भी आपकी जमकर तारीफें करेंगे।

दिवाली पर लिविंग रूम को सजाने के तरीके

simple flower rangoli for living room

लिविंग रूम में बनाएं फूलों की रंगोली

दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घरों में रंगोली बनाते हैं। ऐसे में, आप भी अपने लिविंग रूम में एक छोटी या बड़ी अपनी पसंद और कमरे के साइज के अनुसार फूलों से रंगोली बना सकते हैं। फूलों की रंगोली के बीच में आप कुछ दीये भी लगा सकते हैं। यह आपके लिविंग रूम को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकता है।

रंगीन कुशन और तकिए का करें उपयोग

Gemini_Generated_Image_j9lh3zj9lh3zj9lh (1)

लिविंग रूम को सजाने के लिए आप यहां लगे सोफे पर रंगीन कुशन भी रख सकते हैं। इसके पास रखे टेबल पर आप डिजाइनर दीये रखकर अपने लिविंग रूम को दिवाली स्पेशल डेकोरेट कर सकते हैं। इस शानदार लुक को देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

दीवारों पर लगाएं लाइट्स

लिविंग रूम की एक दीवार को फूलों से सजाकर आप इसके बीच-बीच में लाइट की लड़ी भी लगा सकते हैं। यह देखने में बेहद रोचक और खूबसूरत लगेगा। इस जगह पर आप अपने घर आए दोस्तों के साथ तरह-तरह की तस्वीरें भी क्लिक करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बोतल, दुपट्टे और पुरानी चूड़ियों से दिवाली पर यूं सजाएं अपना घर.. देखते ही तारीफ करने लगेंगे परिवार वाले

सेंटर टेबल को ऐसे सजाएं

floating candles

लिविंग रूम में मौजूद सेंटर टेबल पर आप एक बर्तन में फ्लोटिंग कैंडल्स डालकर रख सकते हैं। अगर आपके पास यह नहीं है तो आप इसपर एक रंगोली दीया भी रख सकते हैं। दिवाली के मौके पर इस तरह की सजावट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है। लिविंग रूम को ऐसे सजाकर आप मेहमानों का ध्यान खिंच सकत हैं।

इसे भी पढ़ें-कम पैसों में दिवाली पर इन आसान तरीकों से करें घर का डेकोरेशन


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Created By AI


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP