herzindagi
TIPS TO CLEAN WINDOWS BEFORE DIWALI

Diwali 2022: दिवाली के पहले खिड़की-दरवाजे कैसे साफ करें?

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे दिवाली के पहले खिड़की-दरवाजे साफ कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-09-14, 15:27 IST

दिवाली से पहले घर की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। ज्यादातर लोगों को पूरे घर की साफ-सफाई करने में बहुत वक्त लगता है।

अगर बात करें खिड़कियों को और दरवाजे को साफ करने की तो उसे सही से साफ करने में बहुत वक्त लग जाता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से खिड़की-दरवाजे साफ कर सकते हैं।

1)पेट्रोलियम जेली की मदद से ऐसे करें सफाई

diwali cleaning tips

आप पेट्रोलियम जेली की मदद से भी खिड़की-दरवाजों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेट्रोलियम जेली को खिड़की-दरवाजों पर 15 मिनट के लिए लगाकर ऐसे ही छोड़ देना होगा। फिर उसके बाद आप हल्के पानी का स्प्रे करके किसी पुराने सूती कपड़े से दरवाजे या खिड़की को साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के खिड़की-दरवाजे आसानी से साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें - घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

2)खिड़की को कैसे करें साफ

खिड़कियों पर जमी हुई गंदगी और धूल को साफ करने के लिए सबसे पहले खिड़की के फ्रेम को साफ करें। जमी हुई धूल को हटाने के लिए सूखे कपड़े का यूज करें।

फिर डिशवॉशिंग लिक्विड को थोड़े से पानी में मिला कर उससे खिड़की पर बने फ्रेम को साफ करें। आपको बता दें कि खिड़की को साफ करने के लिए स्पंज का या किसी मोटे कॉटन के कपड़े की मदद ले सकते हैं।

जब खिड़की का फ्रेम सूख जाए तब खिड़की के अंदर की जाली को उसी पानी की मदद से साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - बेडरूम की खिड़कियों से जुड़े यह वास्तु टिप्स लाएंगे घर में सकारात्मकता

3)खिड़कियों का कांच ऐसे साफ करें

आपको बता दें कि सिरका को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर भी कांच की खिड़कियों को साफ कर सकते हैं। आपको सिरका और बेकिंग सोडा को एक ही मात्रा में साथ में मिलाना होगा और फिर धीरे-धीरे खिड़की पर छिड़कना होगा। ऐसा करने से 10 मिनट के बाद स्पंज का यूज करके आसानी से खिड़की के कांच को साफ कर पाएंगे।

4)नींबू भी आएगा काम

आपको बता दें कि नींबू को पानी में मिलाकर घर के दरवाजे-खिड़कियों को साफ कर सकते हैं। आपको एक नींबू को काटकर उसे एक कटोरी पानी में मिलाकर घोल तैयार करना होगा। फिर इस घोल से घर के दरवाजे-खिड़कियों को आप आसानी से साफ कर सकते हैं।

इन सभी टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से दिवाली के पहले खिड़की-दरवाजे साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।