हमारे आसपास ऐसी कई असाधरण चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि कई घरेलू कामों को आसान बनाया जाता है। जैसे-बेकिंग सोडा सिर्फ भोजन बनाने में ही इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि, इसके इस्तेमाल से कपड़े में लगे दाग को भी हटाया जा सकता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से घर की भी सफाई हो सकती है। सिरका भी एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर दाग को हटाने या घर की सफाई में भी उपयोग किया जाता है।
इन दोनों की तरह एक ऐसी भी चीज है जिसके इस्तेमाल से घर के एक नहीं बल्कि कई कामों को आसान बनाया जाता सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोडियम कार्बोनेट के बारे में। हालांकि, इसका इस्तेमाल भोजन बनाने में नहीं किया जाता है लेकिन, दाग निकालने से लेकर घर की सफाई आदि कई कामों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप सोडियम कार्बोनेट के घरेलू इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती हैं, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको सोडियम कार्बोनेट के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
घर की सफाई करने के लिए इससे पहले आपने बेकिंग सोडा या फिर सिरके का एक बार नहीं बल्कि कई बार किया होगा। लेकिन, क्या आपने कभी फर्श की सफाई के लिए सोडियम कार्बोनेट का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो आपको अब ट्राई करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से बाथरूम में जमे काई से लेकर फर्श पर लगी किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। सोडियम कार्बोनेट से फर्श की सफाई करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-
इसे भी पढ़ें:टूटी हुई फर्श की टाइल्स को रिपेयर करने की आसान टिप्स
अगर आप ड्रेन फ्लाई की समस्या से कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं, तो उस परेशानी को दूर करने के लिए सोडियम कार्बोनेट एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से कुछ ही देर में बाथरूम सिंक, बाथरूम की नाली, किचन सिंक आदि जगहों पर लगने वाले ड्रेन फ्लाई कुछ ही देर में भाग जाएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए तीन से चम्मच नींबू का रस भी चाहिए। फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर लोहे की अलमारी, खिड़की, कुर्सी आदि चीजों में लगी जंग को आप आसानी से निकालने के बारे में सोच रही हैं, तो सोडियम कार्बोनेट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी जंग को चंद मिनटों में आसानी से आप निकाल सकती हैं। सोडियम कार्बोनेट से जंग निकालने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
ड्रेन फ्लाई, जंग निकालने और फ्लोर की सफाई करने के अलावा सोडियम कार्बोनेट को कई तरीके से घर के कामों में उपयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कपड़े में लगे दाग को भी निकाल सकती हैं। इसके इस्तेमाल से गार्डन टूल्स की भी सफाई कर सकती हैं। सोडियम कार्बोनेट के इस्तेमाल से पानी की टंकी के आसपास लगने वाले मच्छर के लार्वा को भी दूर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कीटनाशक स्प्रे बनाकर पौधों पर लगने वाले कीड़ों को भी आप भगा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shopify.com,shutterstock.com,biohomecares.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।