सेफ्टी पिन के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानें इनके अनोखे इस्तेमाल के बारे में

क्या आपको पता है कि सेफ्टी पिन भी कई तरह की होती हैं और इनका कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे।

different types of safety pins

सेफ्टी पिन, एक ऐसी एक्सेसरी है जिसे हर महिला का पर्सनल और सबसे अच्छा दोस्त माना जा सकता है। क्योंकि महिलाएं सेफ्टी पिन का इस्तेमाल साड़ी पिनअप करने या फिर ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने आदि के लिए करती हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं के हैंडबैग में सेफ्टी पिन जरूर होती है क्योंकि इसकी जरूरत उन्हें कहीं भी और कभी भी पड़ सकती है जैसे रास्ते में ज्वेलरी टूट जाए या फिर कपड़े फट जाए, तो आप इन छोटी-छोटी परेशानियों से सेफ्टी पिन की सहायता से आसानी से निपटा सकती हैं। हालांकि, आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए भी कर सकती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि सेफ्टी पिन भी कई तरह की होती हैं, जिनकी अपनी अलग खासियत है। अगर नहीं, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको सेफ्टी पिन के डिफरेंट टाइप और उसके कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे। इन पिंस की सहायता से आप अपने फैशन सेंस को एन्हांस कर सकती हैं। क्योंकि इससे आप अपनी पर्सनैलिटी को न सिर्फ निखार सकती हैं बल्कि यह देखने में भी काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आज हम आपको बताएंगे सेफ्टी पिन से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स, जिसे आप अपनी डेली लाइफ में भी ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर सेफ्टी पिन

safety pins uses

नॉर्मल पिंस के साथ-साथ बाजार में कई तरह की सेफ्टी पिंस भी मिलती हैं। इसमें डिजाइनर पिंस भी आती हैं, यह पिंस ऊपर से डिजाइनदार होती हैं लेकिन नीचे से सिंपल होती हैं। हालांकि, यह नॉर्मलपिन से थोड़ी महंगी भी होती हैं। आप इन पिन का इस्तेमाल ब्रोच की जगह कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल- आप डिजाइनर पिन का इस्तेमाल कैजुअल लुक या फिर शादी-फंक्शन हो, आउटफिट के साथ आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपके पास ब्रोच नहीं है, तो सेफ्टी पिन के इस्तेमाल से इसे बना भी सकती हैं। (साड़ी को करेंगी अच्‍छे पिनअप तो दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह ब्‍यूटीफुल) इसके लिए, आप चाहें तो टूटे हुए ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह आपकी फैशन स्टाइल भी यूनिक लगेगा।

रंगीन सेफ्टी पिन

coloured safety pin

आपको पता है कि सिल्वर सेफ्टी पिंस के अलावा कलरफुल जैसे ब्लू, रेड, पिंक आदि पिंस भी मार्केट में उपलब्ध हैं। आप इसका इस्तेमाल न सिर्फ कपड़ों को पिनअप करने के लिए कर सकती हैं बल्कि घर के कई सामान को आकर्षक बनाने के लिए कर सकती हैं। इस पिन में आपको हर तरह के साइज आसानी से मिल जाएंगे।

इस तरह करें इस्तेमाल- इन सेफ्टी पिंस का इस्तेमाल आप अपने घर में मौजूद कई चीजों को सजाने के लिए कर सकती हैं जैसे आपको अपने पर्दे को बंद करना हो या फिर घर का कोई भी सामान पिनअप करना हो आदि। आप रंगीन पिन का इस्तेमाल कर उसे और आकर्षक बना सकती हैं। आपको यह पिन बाजार से आसानी से मिल जाएंगी। आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं कैसे हुआ था सेफ्टी पिन का आविष्कार?

मिनी सेफ्टी पिन

जैसे ही नाम से ही पता चलता है कि यह साइज में नॉर्मल पिन से छोटी यानि मिनी होती है। यह पिन न सिर्फ छोटी होती है बल्कि दिखने में भी खूबसूरत होती हैं। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। ज्यादातर महिलाएं इसका इस्तेमाल अपने कपड़ों को पिनअप करने के लिए करती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल- मिनी सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप दांतों से खाना निकालने के लिए, मोबाइल का सिम कार्ड स्लॉट निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप लॉन्ग इयररिंग्सपहन रही हैं, तो आप इसका इस्तेमाल सहारी के तौर पर इयररिंग्स को रोकने के लिए भी कर सकती हैं। आप कटे कपड़ों को अंदर से छुपाकर भी पिनअप कर सकती हैं।

घुमावदार सेफ्टी पिन

safety pin

यह पिन नॉर्मल पिन की ही तरह होती है लेकिन शेप में सीधी नहीं होती बल्कि घुमावदार होती है। यह दिखने में न सिर्फ स्टाइलिश लगती है बल्कि उपयोगी भी है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। यह पिन मार्केट में बहुत कम देखने को मिलती है और नॉर्मल पिन से थोड़ी महंगी भी होती है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल-सिंपल बेल्ट या ज्वेलरी को यूनीक लुक देना चाहती हैं, तो आप घुमावदार सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ब्लैक बेल्ट लें, जिसमें किसी भी तरह कोई डिजाइन न हो। आप चाहें तो सिल्वर सिंपल घुमावदार सेफ्टी पिन का भी यूज कर सकती हैं। आप अपनी च्वाइस को देखते हुए एक-एक घुमावदार सेफ्टी पिन को बेल्ट के साथ अटैच करते जाएं। एक बार तैयार होने के बाद आप किसी के साथ भी इस बेल्ट को कैरी कर सकती हैं।

रिंग या नॉर्मल सेफ्टी पिन

Normal saftey pin

आपने नीचे से गोल- गोल रिंग वाली पिन का इस्तेमाल किया होगा क्योंकि यह पिन नॉर्मल पिन है। इसका इस्तेमाल आप कई तरह से करती हैं। यह पिन भले ही छोटी होती है लेकिन इसकी छोटी-छोटी पकड़ कई बड़ी प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर देती है। क्योंकि आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल- आमतौर पर सभी लोग रिंग वाली सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल चीजों को दीवार पर लटकाने के लिए भी कर सकती हैं जैसे आप आपके कपड़ों को पिनअप करने दीवार की कुंडल पर लटका सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल किचन में प्लेट स्टैंड के रूप में भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-सेफ्टी पिन के इन 4 अनोखे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जरूर करें ट्राई

यू शेप सेफ्टी पिन

U  shape safety pins

बिना गोल रिंग वाली पिन के पीछे गोल रिंग नहीं होती है। वह सामान्य तौर पर ऐसी ही होती है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर नाजुक कपड़ों को पिनअप करने के लिए किया जाता है। क्योंकि रिंग वाली पिन में अक्सर कपड़ों के फंसने और फटने का डर लगा रहता है। लेकिन बिना रिंग वाली पिन में ऐसा नहीं होता है। हालांकि, आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल- इसका इस्तेमाल नाजुक कपड़ों जैसे कि साधारण शिफॉन, मौआ और रेशम आदि को पिनअप करने के लिए किया जाता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल नेकलेस बनाने के लिए भी कर सकती हैं। इससे बना नेकलेस देखने में न सिर्फ क्लासी लगता है बल्कि यह तुरंत बनकर तैयार भी हो जाता है। आप चाहें तो अन्य रेडीमेड नेकलेस के साथ जोड़कर भी बना सकती हैं।

इन पिंस के अलावा, सिंगल पिन, पेपर पिनअप पिन भी मार्केट में उपलब्ध हैं, आप इसका इस्तेमाल अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकती हैं।

अन्य टिप्स

  • आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप एक पेयर के मौजे और रुमाल को एक साथ पिनअप करने के लिए कर सकती हैं।
  • आप इसे अलमारी की चाबी को एक साथ रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आप बहुत सारे कपड़े एक साथ धोती हैं, तो आप पहले अपने कपड़ों को एक साथ रखने के लिए पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा, आप किचन में खुले पैकेट को पिनअप करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Google)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP