herzindagi
nath design for bride

दुल्हन अपनी नथ को भी करा सकती है 'पर्सनलाइज्ड', ये रहे यूनीक आइडिया

डिजाइनर नथ नहीं पर्सनलाइज्ड नथ पहन कर सभी का ध्यान अपनी ओर करें आकर्षित। इन तस्‍वीरों में देखें और पर्सनलाइज्ड नथ डिजाइन के आइडिया लें। 
Editorial
Updated:- 2021-12-15, 18:45 IST

दुल्हन का श्रृंगार गहनों के बिना अधूरा है और दुल्हन के गहनों में सबसे खास होती है नथ। एक नथ पहन लेने भर से दुल्‍हन की सुंदरता में और भी निखार आ जाता है। बाजार में आपको नथ के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे, मगर आजकल ट्रेंड पर्सनलाइज्ड आउटफिट, ज्वेलरी और एक्‍सेसरीज का है। ऐसे में नथ भी पर्सनलाइज्ड आने लगी है। आप इस तरह की नथ को ऑर्डर पर बना सकती हैं।

चलिए आज हम आपको पर्सनलाइज्ड नथ की कुछ डिजाइंस दिखाते हैं और बताते हैं कि आप अपनी नथ को पर्सनलाइज्ड कराने के लिए क्‍या-क्‍या कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नाक की नथ बताती है कि आप किस राज्य से हैं

nath design new fashion trend

अपने पति का नाम लिखवाएं

आप अपनी नथ में अपने पति का नाम जुड़वा सकती हैं। यह बहुत ही यूनीक आइडिया है। आप की नथ पर जिसकी भी नजर पड़ेगी वो एक बार जरूर उसकी तारीफ करेगा। वहीं आपके पति के लिए भी यह सरप्राइज होगा कि आप उनके नाम की नथ पहन रही है। वैसे यह ट्रेंड मंगलसूत्र और ब्रेसलेट में बहुत देखा गया है, मगर अब इस ट्रेंड को नथ में भी देखा जा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: नथ के ये 10 लेटेस्ट डिजाइन्स आपके लुक को बनाएंगे और भी खास

new fashion trend in nath

पवित्र मंत्र लिखवाएं

हिंदू धर्म कई सारे पवित्र मंत्र हैं। कुछ मंत्र विवाह से जुड़े हैं तो कुछ विवाह को मजबूत बनाने के लिए जपे जाते हैं, आप किसी भी विशेष मंत्र को अपनी नथ पर लिखवा सकती हैं। अगर आप मंत्र पूरा नहीं लिखवाना चाहती हैं, तो केवल पवित्र शब्दों को लिखवा सकती हैं। जैसे- सौभाग्यवती, मंगल, शुभ-लाभ आदि कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें आप नथ पर लिखवा सकती हैं। इस तरह की नथ भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। साथ ही इस तरह के शब्‍दों को नथ पर लिखवाना धार्मिक लिहाज से भी शुभ होगा क्योंकि नथ को सुहाग का गहना माना जाता है।

unique personalised nath

पवित्र चिन्ह की आकृति बनवाएं

आप नथ में स्वास्तिक, ओम, या फिर अपनी राशि के अनुसार कोई विशेष चिन्ह को अपनी नथ में लगवा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी शादी की नथ में दूल्हा-दुल्हन भी बनवा सकती हैं। आजकल डोली, मंडप, वरमाला लिए वर-वधु की आकृति भी नथ में देखी जा रही है। आप इससे भी आइडिया ले सकती हैं। देखा जाए तो शादी के लिए ऐसी नथ एकदम परफेक्ट लगेंगी। आपको बता दें कि अगर आपकी नथ हैवी हो तो आपको मांग टीका लाइट वेट और डिजाइन का ही पहनना चाहिए। इससे नथ की डिजाइन लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी।

विवाह से जुड़ी चीजों को नथ में करें शामिल

शुभ विवाह, विवाह, वेडिंग, शादी आदि भी कुछ ऐसे शब्द हैं, जो आप अपनी वेडिंग नथ में जुड़वा सकती हैं। इतना ही नहीं, आजकल आउटफिट में अपनी वेडिंग डेट लिखवाने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में आप अपनी नथ में वेडिंग डेट लिखवा सकती हैं या फिर आपकी लव स्टोरी में कुछ खास हो तो उसे भी आप अपनी नथ में जुड़वा सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Lavanya Creations/facebook, divine mantra, weddingwire

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।