भारतीय शादियों में नथ का बहुत अहम रोल होता है और ये यकीनन दुल्हन के 16 श्रंगार का हिस्सा है। हर दुल्हन अपने लुक को लेकर बहुत सीरियस रहती है और दुल्हन के लुक में ब्राइडल नथनी चार चांद लगा देती है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ब्राइडल नोज रिंग्स के बारे में जो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड हैं और वो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। अपनी शादी पर या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में इन नोज रिंग्स को पहना जा सकता है।
शादी के इस सीजन में आप इन नथ डिजाइन्स से इंस्पायर होकर आप भी ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार हो सकती हैं।