herzindagi
wear saree like bollywood actresses so pinup it carefully

साड़ी को करेंगी अच्‍छे पिनअप तो दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह ब्‍यूटीफुल

साड़ी पहनने की सही तकनीक बहुत कम ही महिलाएं जानती हैं। मगर साड़ी को सही से पिनअप करना आ जाए तो कोई भी अच्‍छे से साड़ी को ड्रैप करना सीख सकता है। तो चलिए आज हम आपको साड़ी ड्रैपिंग में पिन यूज करने के कुछ खास ट्रिक्‍स बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-17, 22:15 IST

भारत में कितना भी वेस्‍टर्न कलचर आ जाए मगर महिलाओं में साड़ी पहनने का क्रेज कभी खत्‍म नहीं होगा। हां, अब महिलाएं साड़ी ओकेजनली ही पहनना पसंद कती हैं। इसलिए साड़ी पहनने की बहुत ज्‍यादा उन्‍हें प्रैक्टिस भी नहीं होती है। ऐसे में बहुत अच्‍छी तरह साड़ी पहनने की तकनीक बहुत कम ही महिलाएं जानती हैं। मगर साड़ी को सही से पिनअप करना आ जाए तो कोई भी अच्‍छे से साड़ी को ड्रैप करना सीख सकता है। तो चलिए आज हम आपको साड़ी ड्रैपिंग में पिन यूज करने के कुछ खास ट्रिक्‍स बताते हैं। 

Read More: साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली

wear saree like bollywood actresses so pinup it carefully

जिस कलर की साड़ी उसी कलर की पिन 

आजकल बाजार में तरह-तरह की साड़ी पिन आ रही हैं, मगर साड़ी के लिए ही पिन का चुनाव बहुत जरूरी है। खासतौर पर पिन के कलर का खास ध्‍यान रखें। आप जिस रंग की साड़ी पहन रही हैं उसी रंग से मिलते-जुलते रंग की साड़ी पिन का यूज करें। इससे पिन विजिबल नहीं होगी। साथ ही कहां बड़ी पिन इस्‍तेमाल करनी है और कहां छोटी इस बात का भी ध्‍यान रखें। 

Read More: शिफॉन की साड़ी में ग्लैमरस दिखना है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स

पिन नहीं होनी चाहिए विजिबल 

कलर पिन इस्‍तेमाल कर रहीं हों तब भी इस बात का ध्‍यान रखें की आपकी पिन दिखाई न दे। यह बहुत ही भद्दा लगता है। इसलिए पिन को हमेशा अंदर की तरफ से लगाएं। इससे साड़ी को नीट एंड क्‍लीन तरह से पिनअप किया  जा सकता है। 

सही शेप के लिए सही से करें पिनअप 

आप स्लिम है और अपनी वेस्‍ट लाइन को फ्लॉन्‍ट करना चाहती हैं तो, आपको साड़ी की प्‍लेट्स को सही तरीके से पिनअप करना चाहिए। सबसे पहले तो साड़ी ड्रैप करते वक्‍त शुरुआत में ही पिनअप कर लेना चाहिए ताकि साड़ी की हाइट सही बनी रहे। इसके बाद प्‍लेट्स बनाते वक्‍त भी प्‍लेट्स के दोनों किनारों को पिनअप करें। इसके बाद प्‍लेट्स बनाएं। इससे प्‍लेट्स अच्‍छी बनती हैं और इनका शेप भी सही रहता है। 

Read More: साड़ी को ब्लाउज़ के साथ पहनने का ट्रेंड हो चुका है पुराना

wear saree like bollywood actresses so pinup it carefully

प्‍लेट्स को करें पिनअप 

अगर आप चाहती हैं कि उठते-बैठते, चलते-फिरते या फिर कोई काम करते वक्‍त आपकी प्‍लेट्स की क्रीज न खराब हो और साड़ी न खुले, इसके लिए प्‍लेट्स बनाने के बाद उन्‍हें पिनअप करें और फिर पेटीकोट में टक करने के बाद पेटीकोट के अंदर से उन्‍हें पिनअप करें। बाद में साड़ी के उपर से भी प्‍लेट्स को आपस में मिला कर फिर से पिनअप करें। 

 

साड़ी का पल्‍लू भी हो सही से पिनअप 

साड़ी की प्‍लेट्स के बाद साड़ी का पल्‍लू भी सही से पिनअप होना चाहिए। इसके लिए प्‍लेट्स की तरह ही पल्‍लू की प्‍लेट्स भी बनानी चाहिए और प्‍लेट्स गड़बड़ न हों इसके लिए पल्‍लू के बैक साइड से उसे पिनअप करना चाहिए। अगर आपको सिर पर पल्‍लू डालना है तो बीच से पिन‍अप न करें बल्कि पल्‍लू डालने के बाद कुछ स्‍पेस छोड़ कर पल्‍लू को बैक साइड से ब्‍लाउज के साथ पिनअप करें। खासतौर पर अगर आपकी साड़ी का पल्‍लू भारी है तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए नहीं तो पल्‍ले को सिर पर डालने से आपकी हेयर स्‍टाइल भी खराब हो सकती है। 

wear saree like bollywood actresses so pinup it carefully

ओपन पल्‍लू रखने के लिए साड़ी को करने सही से पिनअप 

आजकल ओपन पल्‍लू रखने का ट्रेंड है। मगर हर महिला खुले पल्‍ले को अच्‍छे से कैरी नहीं कर पाती है। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं तो जान लें कि खुला पल्‍ला रखना बेहद आसान है, मगर इसके लिए पिन को सही जगह लगाना चाहिए। अगर आप खुला पल्‍लू लेना चाहती हैं तो आपको वेस्‍टलाइन पर पल्‍लू की थोड़ी सी प्‍लेट्स बना कर उसे पेटीकोट के साथ पिनअप कर लेना चाहिए। 

ब्रा की बेल्ट कैसे छुपाएंं 

कई महिलाओं को देखा होगा की साड़ी के ब्‍लाउज के बाहर उनके ब्रा की बेल्ट दिखाई दे रही होती है। यह बेहद भद्दा लगता है और सुंदर से सुंदर साड़ी की शोभा बिगाड़ जाती है। ऐसे में ब्रा की बेल्‍ट को शोल्‍डर और बैक से पिनअप करना चाहिए। इसके साथ ही ब्रा की बैक बेल्‍ट को भी ब्‍लाउज की हेमलाइन से पिनअप करना चाहिए। इससे बेल्‍ट विजिबल नहीं होती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।