माता सरस्वती के नामों पर रखें बेटी का नाम, खुशियों से भर जाएगा घर

अगर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा नाम सोच रही हैं तो हम माता सरस्वती के कुछ नामों के बारे में बता रहे हैं। 

baby girl names on goddess saraswati

माता सरस्वती को बुद्धि और ज्ञान की देवी माना जाता है और बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसी वजह से ये दिन उनको समर्पित होता है।

बसंत पंचमी के दिन माता को पीली चीजों का भोग लगाया जाता है और पीली चीजें ही अर्पित की जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी माता सरस्वती की पूजा सच्चे मन से करता है और माता से बुद्धि और ज्ञान का आशीष मांगता है उसे जीवन में सदैव सफलता मिलती है।

इसी वजह से लोग अपनी बेटी का नाम माता के नामों पर रखना चाहते हैं जिससे रोज उनके नाम का स्मरण हो सके और बेटी को बुद्धि और ज्ञान का आशीष मिले। अगर आप भी अपनी बेटी का नाम माता सरस्वती के किसी नाम पर रखना चाहते हैं तो यहां से जानकारी ले सकते हैं।

आश्वी

goddess saraswati baby names

इस नाम का अर्थ धन्य और विजयी होता है। यह माता सरस्वती (घर पर ऐसे मनाएं सरस्वती पूजा)के नामों में से एक है। अगर आप बेटी का नाम आश्वी रखती हैं तो अपने नाम के मतलब के अनुसार बेटी को जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी। इस नाम का मूल अर्थ ‘सम्रद्ध‘ या सौभाग्यशाली है, इसका एक और अर्थ है – ‘विजयी‘।

आयरा

आयरा नाम भी माता सरस्वती के ही नामों में से एक है। इसका अर्थ होता है ‘सम्मानित व्यक्ति‘। इस नाम के अन्य अर्थ ‘पृथ्वी‘ और ‘जागरूक ‘ हैं। बेटी का नाम इस नाम पर रखने से आपकी बेटी को हमेशा सम्मान का आशीष मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

अक्षरा

इस नाम का सीधा सा अर्थ है ‘अक्षर‘। यह नाम पिछले कुछ समय से चलन में आया है और वास्तव में इसका मतलब आपकी बेटी के भविष्य को भी ख़ास बनाने में मदद करेगा। अक्षरा नाम रखने से बेटी को सदैव माता सरस्वती का आशीष मिलेगा। जमाने का है लेकिन आनंदमय है। इस नाम में जादुई स्पर्श है क्योंकि यह देवी सरस्वती को संदर्भित करता है।

अयाना

यह नाम वास्तव में अद्वितीय है और इसका अर्थ होता है मासूम। आपकी बेटी इस नाम के प्रभाव से हमेशा मासूमियत भरपूर रहेगी और जीवन में उन्नति करेगी। यह नाम माता सरस्वती के नामों में से एक है।

वीणा

baby girl names on goddess saraswati mata

यह नाम संगीत से करीबी रूप से संबंधित होता है और इसका अर्थ होता है सामंजस्य से भरपूर। यह एक वाद्य यंत्र भी है, इसलिए यदि आप बेटी का नाम इस नाम पर रखती हैं तो उसकी रूचि हमेशा वाद्य यंत्रों में रहेगी।

चंद्रवदना

यह नाम माता सरस्वती का एक नाम है। इसका अर्थ होता है जिसका चेहरा चंद्रमा की तरह प्रतापी हो। इस नाम के प्रभाव से बेटी का व्यक्तित्व सदैव प्रतापी रहेगा और उस पर माता का आशीष बना रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के G अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

काव्या

यह नाम माता सरस्वती का ही एक नाम है। इस नाम को सुनकर ही शांति मिलती है। काव्या का मतलब 'काव्य और कविता' से जुड़ा हुआ होता है। बेटी का नाम काव्या रखने पर बेटी की रूचि कविताओं में हो सकती है।

निहारिका

निहारिका नाम का मतलब 'ओस की बूंद की तरह पवित्र' होता है। इस नाम का एक मतलब मौसम की पहली बारिश भी होता है। किसी को प्‍यार से देखने को भी निहारिका नाम से जोड़ा जाता है। अपनी बेटी का नाम अगर आप निहारिका रखेंगी तो सदैव उसे बुध्दि और ज्ञान का आशीष मिलेगा।

नायरा

goddess saraswati based baby names

माता सरस्वती की अद्भुत सुंदरता को वर्णित करता यह शब्द नायरा आपकी बेटी के लिए एक अच्छा नाम हो सकता है। इस शब्द का अर्थ 'गुलाब' होता है और यह माता सरस्वती का एक नाम भी है।

सौम्‍या

सौम्‍या का मतलब है जिसका व्यवहार सौम्य और सरल हो। इस नाम पर यदि आप अपनी बेटी का नाम रखेंगी तो ये बेटी के व्यवहार को हमेशा सौम्य बनाए रखने में मदद करेगा। माता सरस्‍वती को भी सौम्‍या नाम से जाना जाता है।

शास्त्रों में माता सरस्वती के अनगिनत नामों का वर्णन है जिसमें से हम कुछ विशेष नामों को चयनित करके आपके सामने लाए हैं। ये सभी नाम आपकी बेटी के नामकरण में आपकी सहायता कर सकते हैं और इन नामों से बेटी पर सदैव माता सरस्वती का आशीष भी बना रहेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com, unsplash.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP