Credit card vs BNPL: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। स्वतंत्रता दिवस और अन्य खास मौकों पर कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिस्काउंट सेल, कैशबैक और रिवॉर्ड्स जैसे आकर्षक ऑफर प्रदान करते हैं। साथ ही, ग्राहक को भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड और 'बाय नाउ, पे लेटर' जैसे विकल्प भी दिए जाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि इनमें से आपके लिए कौन-सा ऑप्शन बेहतर रहेगा? आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
बीएनपीएल एक तरह की शॉर्ट-टर्म क्रेडिट सुविधा है, जिसमें आप शॉपिंग करने के बाद एक निश्चित समय सीमा के भीतर भुगतान कर सकते हैं। यदि भुगतान तय समय पर नहीं किया जाता, तो आपको अतिरिक्त शुल्क या पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है।
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कई अन्य फायदे मिलते हैं। बीएनपीएल में ऐसा कोई लाभ नहीं मिलता, केवल बाद में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है।
क्रेडिट कार्ड में बिल साइकिल के अनुसार आमतौर पर 20 से 50 दिनों तक की भुगतान अवधि होती है। बीएनपीएल में भी भुगतान की समय-सीमा होती है, लेकिन इसमें तीन किश्तों में बिना अतिरिक्त शुल्क के भुगतान करने का विकल्प मिल सकता है।
यदि क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर नहीं किया जाता, तो ब्याज दर अधिक हो सकती है। बीएनपीएल में भी विलंब शुल्क लागू हो सकता है, लेकिन ब्याज दर कुछ मामलों में कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या होता है 45 दिनों तक का Credit Card Interest Free Period? जानें इसके फायदे और नुकसान
इसे भी पढ़ें- क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट को कैसे कर सकते हैं कैश में रिडीम? यहां जानें आसान तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।