Credit Card Interest Free Period: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अक्सर लोग इसे अपने भरपूर खर्चों के लिए करते हैं। हालांकि, इसे यूज करने के साथ कई ऐसी चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है, जो आपके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। अनावश्यक ब्याज और अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए भी क्रेडिट कार्ड के सही इस्तेमाल के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कुछ खास मौके पर ब्याज-मुक्त अवधि का भी बड़ा फायदा मिलता है। ऐसे में, इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसी क्रम में आइए समझते हैं कि क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट फ्री अवधि क्या होती है और इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड की ब्याज-मुक्त अवधि एक बेहतरीन सुविधा है, बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। जब आप क्रेडिट कार्ड से कोई लेन-देन करते हैं, तो बैंक या कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपको एक निश्चित समय तक बिना ब्याज भुगतान करने की सुविधा देती है। यह अवधि आमतौर पर 45-50 दिनों तक की हो सकती है, जो लेन-देन की तारीख और बिल भुगतान की अंतिम तिथि के बीच होती है। इस दौरान अगर आप पूरा बकाया चुका देते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता है। इससे आप ब्याज और लेट फीस से बचने के साथ-साथ अपनी क्रेडिट हिस्ट्री भी मजबूत बना सकते हैं। ऐसे में, स्मार्ट तरीके से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप वित्तीय नुकसान से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Credit Card: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर
अगर आपने बिल का भुगतान निर्धारित समय के भीतर नहीं किया, तो ब्याज लगना शुरू हो जाता है। यह ब्याज आमतौर पर 2-3% प्रति माह हो सकता है, जो सालाना 24-36% तक भी पहुंच सकता है। खास बात यह है कि ब्याज केवल ब्याज-मुक्त अवधि के समाप्त होने के बाद ही नहीं, बल्कि ट्रांजैक्शन की तारीख से ही गिना जाता है।
इसलिए, अगर क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर नहीं भरा जाता, तो न केवल ब्याज दर बढ़ती है, बल्कि आपकी क्रेडिट स्कोर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे भविष्य में लोन और अन्य वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Credit Card Bill: अगर पड़ गई है पैसों की दिक्कत, तो इन आसान तरीकों से एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे से चुकाएं
ब्याज से बचाव– यदि आप समय पर पूरा भुगतान कर देते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है– समय पर भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहता है, जिससे भविष्य में आपको लोन और अन्य वित्तीय सेवाओं में आसानी होगी।
अतिरिक्त शुल्क से बचाव– देर से भुगतान करने पर लेट पेमेंट फीस और अन्य चार्ज लग सकते हैं, जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं।
आर्थिक अनुशासन बना रहता है– समय पर भुगतान करने से फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होती है और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- अगर आप 6 महीने तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते, तो क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।