How To Redeem Reward Point Into Cash: वर्तमान में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स क्रेडिट कार्ड का यूज न सिर्फ खरीदारी के लिए करते हैं, बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने के लिए भी किया जाता है। अधिकांश क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को हर खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं, जिन्हें अलग-अलग प्रॉफिट के रूप में रिडीम किया जा सकता है। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते कि रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में कैसे बदला जा सकता है, जिससे उनके रिवॉर्ड प्वाइंट्स खराब हो जाते हैं।
अगर आप भी अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में रिडीम करना चाहते हैं, तो इसके लिए कई आसान विकल्प उपलब्ध हैं। इस लेख में आज हम आपको पांच ऐसे सरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कंपनी का पोर्टल या ऐप
- सबसे पहले, अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करें। जहां आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स या रिवॉर्ड रिडेम्पशन का ऑप्शन मिलेगा।
- अब अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स की कुल संख्या चेक करें। कुछ कार्ड कंपनियां आपको प्वाइंट्स के बदले रिडेम्पशन के विकल्प के रूप में कैशबैक, गिफ्ट कार्ड्स, एयरलाइन माइल्स या खरीदारी पर डिस्काउंट देते हैं।
- अगर आपके कार्ड में कैश बैक रिडेम्प्शन का विकल्प है, तो उसे चुनें। आप चाहें तो प्वाइंट्स को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- रिडेम्पशन के विकल्प को चुनने के बाद, आपको रिडीम करने का तरीका और कैश ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करें।
- रिडेम्पशन पूरा होने के बाद, आपके बैंक अकाउंट में कुछ दिन में कैश बँक ट्रांसफर हो जाएगा, या फिर आपके कार्ड के बिल में उसे क्रेडिट के रूप में दिखाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Credit Card Tips: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस कराना चाहते हैं माफ? ये रहा आसान तरीका
बैंक अकाउंट में ट्रांसफर
कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां रिवॉर्ड पॉइंट्स को सीधे आपके बैंक अकाउंट में कैश ट्रांसफर करने का ऑप्शन देते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है। नीचे देखिए वह तरीका
- बैंक अकाउंट में रिवॉर्ड पॉइंट को कैश में रिडीम करने के लिए सबसे पहले रिवार्ड रिडीम ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद बैंक ट्रांसफर सेलेक्ट करें और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब ट्रांसफर प्रोसेस पूरा होने के बाद, पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
क्रेडिट कार्ड बिल में रिडीम करें
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल में क्रेडिट के रूप में भी रिडीम कर सकते हैं। इससे आपका बिल कम हो जाएगा।
- इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड ऐप/वेबसाइट में लॉगिन करें।
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को बिल में क्रेडिट के रूप में रिडीम करने का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद आपके बिल में उतने पैसे की कटौती हो जाएगी।
गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम कर कैश में कन्वर्ट करें
कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां रिवॉर्ड पॉइंट्स को गिफ्ट कार्ड्स में बदलने का विकल्प देती हैं। आप इन्हें रिटेल स्टोर्स पर या ऑनलाइन शॉपिंग में उपयोग कर सकते हैं और फिर उन गिफ्ट कार्ड्स को कैश में रिडीम कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कंपनी के पार्टनर से रिडीम करें
आमतौर पर कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने पार्टनर्स जैसे शॉपिंग साइट्स, ट्रैवल एजेंसियों आदि से रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में बदलने का मौका देती हैं। आप इन पार्टनर के माध्यम से रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक में बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों